सड़क और अन्य विकास कार्यो की अनदेखी कर जनता झूठे आश्वासन और वायदे करना शुक्रवार को सीधी सांसद और चितरंगी विधायक को भारी पड़ गया। एक कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियां बताने पहुंचे दोनों नेताओं को ग्रामीणों ने सवालों के साथ घेर लिया।ग्रामीणों ने सड़क और अन्य विकास कार्यों को लेकर जब सांसद और विधायक से जवाब मांगा तो दोनों ही जवाब नहीं दे पाए और पुलिस की सुरक्षा के बीच वहां से जल्दी जल्दी में निकल गए।
सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में गोरबी गांव में पहुंचे भाजपा सांसद रीति पाठक और विधायक अमर सिंह शुक्रवार को जनता के सवालों से घबराकर भागे। दोनों ही नेता आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए गोरबी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे थे। यहां जब इनके द्वारा सरकार का गुणगान किया जा रहा था तो पब्लिक ने सड़क और विकास कार्यों को लेकर सवाल दागने शुरू कर दिए। महिलाओं और लोगों के सवालों का जवाब न देने पाने पर विधायक अमर सिंह और सांसद रीति पाठक वहाँ से जाने लगे तो लोगों ने घेर लिया। इसके बाद पुलिस की सुरक्षा के बीच हड़बड़ी में नेता वहां से भाग निकले। पुलिस ने जैसे तैसे दोनों को वाहन के साथ निकाला। इस बीच ग्रामीणों ने दोनों नेताओं का वाहन घेरने की कोशिश भी की।
share