आज धनतेरस के शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री जन जन के आदर्श नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जननायक विकास पुरुष भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान 4.51 लाख लाभार्थियों को अपने घर में गृह प्रवेशम कराएंगे। हर व्यक्ति के जीवन का एक सपना होता है कि उसका स्वयं का एक पक्का मकान हो। गरीबों के इस सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उसे पूरा करने में सहयोग कर रहे हैं मध्य प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
गरीबों के प्रति जो समर्पण एवं उनके उत्थान की तड़प शिवराज सिंह चौहान में है, यह विरले नेताओं में दिखाई देती है। इसीलिए देशभर में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में मध्य प्रदेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह दीपावली जिन लोगों को आवास प्राप्त होगा उनके लिए जीवन भर याद रहेगी। इस यादगार दिवाली के लिए वह देश के प्रधानमंत्री मोदी और मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीवन भर धन्यवाद देंगे और याद रखेंगे कि उनके सबसे बड़े सपने उनका घर को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया।
मध्यप्रदेश के सतना में मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली उसमें जुड़ेंगे।मध्य प्रदेश के 4.51 लाख हितग्राही जिनको पक्की छत मिलेगी उनके लिए दोहरी खुशी है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री मोदी भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे और वह गृह प्रवेशम के साक्षी बनेंगे। इस देश में कांग्रेस लंबे समय तक सिर्फ गरीबों को सुविधा देने की बात करती रही पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन गरीबों के सपनों को पूरा करने का बीड़ा उठाए हुए हैं। पक्के मकान, पीने का स्वच्छ पानी, बिजली, गैस का चूल्हा और बीमार होने पर 5 लाख रुपए इलाज के लिए, बच्चों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था, उनके लिए रोजगार के नए संसाधन यह सब मोदी और शिवराज की जोड़ी कर रही है। इसीलिए मोदी देशवासियों के हृदय में वास कर रहे हैं और मध्य प्रदेश में शिवराज। आप सभी को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती मोदी शिवराज है तो सब संभव है।
(लेखक मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं)
share