भोपाल
रीवा जिले में नेशनल हाईवे-30 सोहागी पहाड़ पर बीती रात भीषण बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं 40 यात्री घायल हैं। घटना के बाद तीन लोग बस और ट्राले के बीच में फंस गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया। बस में सवार सभी लोग हैदराबाद में नौकरी करते हैं और दीपावली मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपने घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि बस ओवर लोड थी जिसमें 80 के लगभग लोग सवार थे। यह बस महाराष्ट्र के बाद सिवनी, जबलपुर, कटनी, सतना होते हुए रीवा जिले में पहुंची थी। इस दौरान किसी भी जिले की पुलिस की नजर इस ओवर लोड बस पर नहीं पड़ी।
ट्राले ने लगाए ब्रेक और बस जा घुसी
बताया गया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सोहागी पहाड़ में हादसा हुआ है। यूपी पासिंग की बस हैदराबाद से जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज होती हुई गोरखपुर जा रही थी। बस के आगे चल रहे ट्राले ने अचानक ब्रेक लगा दिए और बस ट्राले में जा घुसी। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस की गति तेज थी, नतीजे में ट्राले के पीछे का हिस्सा बस के कैबिन तक आ गया जिसमें मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई। इसमें से तीन लोग बुरी तरह से फंस गए थे, उन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया।
जिले भर की बुला ली थी एम्बुलेंस
हादसे की जानकारी जैसे ही यहां के एसपी नवनीत भसीन को मिली उन्होंने घटना की स्थिति जानी और सबसे पहले उन्होंने जिले भर से दस एम्बुलेंस को घटना स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था की। घायलों की अस्पताल ले जाने के लिए यहां पर 10 एम्बुलेंस पहुंच गई थी। इसके साथ ही वे भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। इस दौरान एक और यात्री की मौत हो गई।
एक ट्रक हुआ गायब
बस सोहागी पहाड़ से उतर रही थी। यहां पर उसके आगे ट्राला चल रहा था। अचानक ट्राले के ब्रेक लगे और बस अनियंत्रित होकर उससे जा भिड़ी। बताया जाता है कि ट्राले के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त है। उसके कांच फूटे हुए हैं। पुलिस का मानना है कि ट्राले के आगे भी एक ट्रक चल रहा होगा जिससे ट्राला पीछे से भिड़ गया होगा, इसी बीच बस ट्राले में जा घुसी। पुलिस आगे चल रहे ट्रक का अब तक पता नहीं कर सकी है। बताया जाता है कि घटना जिस स्थान पर हुई है। वहां से उत्तर प्रदेश की दूरी महज बीस मिनट की है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि हादसे के बाद सबसे आगे चल रहा ट्रक भागकर उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया होगा।
प्रदेश सरकार देगी मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार व उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाने के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से बातचीत की। शिवराज ने मृतकों के परिजनों को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों को दस-दस हजार रुपए देने की घोषणा की है।