राज्य सरकार द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण देने की जिद ने अंततः पीएससी परीक्षा 2019 के परिणाम प्रभावित किए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अब दोबारा मुख्य परीक्षा देनी होगी। पीएससी ने पूर्व में ली गई मुख्य परीक्षा निरस्त कर दिया है और नए नियमों के आधार पर दोबारा मुख्य परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। पूर्व में ली गई मुख्य परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स का ऐलान भी पीएससी ने किया है।
पीएससी द्वारा कहा गया है कि अब जो परीक्षा होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे उसमें ओबीसी को 14% आरक्षण देकर परिणामों की घोषणा की जाएगी। पूर्व में 27 प्रतिशत आरक्षण देकर परिणाम घोषित किए गए थे जिसे हाईकोर्ट की रोक के बाद निरस्त किया गया है। अभी भी 14 % आरक्षण ओबीसी को देकर इसी वर्ग के 13% अभ्यर्थियों की नियुक्ति गणना अलग से की जाएगी और उसे अस्थाई सूची के तौर पर प्रकाशित किया जाएगा। अगर कोर्ट का फैसला 27 % के पक्ष में आया तो 13% की अस्थायी सूची में शामिल
share