News Update :

PSC 2019 के परिणाम निरस्त, फिर होगी मुख्य परीक्षा, OBC को 27% आरक्षण देने की जिद से बने हालात

भोपाल
राज्य सरकार द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण देने की जिद ने अंततः पीएससी परीक्षा 2019 के परिणाम प्रभावित किए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अब दोबारा मुख्य परीक्षा देनी होगी। पीएससी ने पूर्व में ली गई मुख्य परीक्षा निरस्त कर दिया है और नए नियमों के आधार पर दोबारा मुख्य परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। पूर्व में ली गई मुख्य परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स का ऐलान भी पीएससी ने किया है।
पीएससी द्वारा कहा गया है कि अब जो परीक्षा होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे उसमें ओबीसी को 14% आरक्षण देकर परिणामों की घोषणा की जाएगी। पूर्व में 27 प्रतिशत आरक्षण देकर परिणाम घोषित किए गए थे जिसे हाईकोर्ट की रोक के बाद निरस्त किया गया है। अभी भी 14 % आरक्षण ओबीसी को देकर इसी वर्ग के 13% अभ्यर्थियों की नियुक्ति गणना अलग से की जाएगी और उसे अस्थाई सूची के तौर पर प्रकाशित किया जाएगा। अगर कोर्ट का फैसला 27 % के पक्ष में आया तो 13% की अस्थायी सूची में शामिल
अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जायेगी अन्यथा नियुक्ति नहीं मिलेगी। इस तरह पीएससी ने कुल मिलाकर 87 फीसद आरक्षण के साथ परीक्षा परिणाम घोषित करने का एलान किया है। इस परीक्षा में 571 पदों के लिए 8965  अभ्यर्थी पात्र पाए गए थे। जिन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना है उन्हें साक्षात्कार भी देना है। 


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved