भोपाल
बैतूल-अमरावती स्टेट हाईवे पर गुरुवार शुक्रवार की रात करीब 2 बजे खाली यात्री बस और टवेरा कार की टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 6 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। सभी शवों को झल्लार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
बस बैतूल की तरफ आ रही थी, जबकि कार मजदूरों को लेकर परतवाड़ा की ओर से आ रही थी। झल्लार गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बस पहुंची ही थी कि दोनों में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लोगों की मदद से 11 में से 7 शव निकाल लिए। बाकी 4 शव कार काटकर निकाले।
झल्लार थाना टीआई दीपक पराशर ने बताया कि रात पौने 2 बजे हादसे की सूचना डायल-100 से मिली थी। कार अमरावती जिले से सोयाबीन काटने वाले मजदूरों को लेकर झल्लार की ओर आ रही थी। वहीं, बस खेड़ी से गुदगांव की तरफ जा रही थी। टवेरा में 11 लोग सवार थे, सभी बुरी तरह से फंसे हुए थे। मृतकों में एक डेढ़ साल का बच्चा और 5 साल की बच्ची भी शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शी मनीष का कहना है कि मौके पर पहुंचे तो सभी की मौत हो चुकी थी। पहले तो JCB की मदद से बस और कार को अलग करवाया।
हादसे में इनकी हुई मौत
अमर (35) पिता साहब लाल धुर्वे, मंगल (37) पिता नन्हे सिंह उईके, नंदकिशोर धुर्वे (48), शामराव (40) पिता राम राव झरबड़े, रामकली (35) पति शामराव, सभी निवासी चिखलार। किशन जावलकर (32), कुसुम (28) पति किशन जावलकर, अनारकली (35) पति केशा जावलकर, संध्या (5) पिता केशा जावलकर, अभीराज (1.5) पिता केशा जावलकर, विकास (25) पिता मधु विश्वकर्मा, सभी निवासी महतगांव।
हादसे में पूरा परिवार खत्म
इस हादसे में तेजस जावसकर का पूरा परिवार ही मौत का शिकार हो गया। तेजस की पत्नी अनारकली, भाई किशन, बहू कुसुम, 5 साल की भतीजी संध्या और डेढ़ साल का भतीजा अभिराज की जान चली गई।