भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीथमपुर अब हमारी औद्योगिक राजधानी बन गई है। यहां इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिकल कॉरिडोर बनाया जा रहा है। आईटी, ई कॉमर्स, डेटा सेंटर के साथ-साथ वाणिज्यिक व लॉजिस्टिक उद्योगों की अलग-अलग स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि धार की भोजशाला में कभी सरस्वती मैया वाग्देवी की प्रतिमा हुआ करती थी। सबके मन में एक तड़प है कि वाग्देवी की प्रतिमा इंग्लैंड से वापिस मध्यप्रदेश की धरती पर आए। इसके लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत जो प्रयास हो सकते हैं, वह सारे प्रयास करने की कोशिश करेंगे।
एक जिला एक उत्पाद और रोजगार मेला के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पीथमपुर में सीएम चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत उद्योग व व्यवसाय के लिए 1 लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। आज पूरे मध्यप्रदेश में 3 लाख 19 हजार नौजवानों को स्व-रोजगार के लिए लोन स्वीकृत किया जा रहा है ताकि वह अपना काम-धंधा शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को रोजगार मिले, इसके लिए निरतंर अभियान चला रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हम सरकारी भर्ती निकालें और अपने बच्चों को शासकीय सेवा में लें। इसी नवंबर के महीने में 40 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली जाएगी। इसी माह विज्ञापन आ जायेंगे और भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक साल के अंदर हम 1 लाख बच्चों को सरकारी नौकरी देंगे।