News Update :

बंसल ग्रुप के 30 ठिकानों पर आयकर के छापे, इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन और खाद्य कारखानों में दबिश

भोपाल

आयकर विभाग ने प्रदेश में तेजी से उभरते बिजनेस ग्रुप बंसल के 30 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। इस छापेमारी में एमपी के साथ देश के अन्य राज्यों में भी ग्रुप के ठिकानों पर कार्यवाही की जा रही है। यह ग्रुप एजुकेशन, रियल एस्टेट, मीडिया, हॉस्पिटलिटी, सरिया समेत आधा दर्जन अन्य सेक्टर में काम कर रहा है।

आयकर विभाग के एक सैकड़ा से अधिक अफसरों की टीम ने भोपाल के साथ ही इंदौर जिले के महू और रायसेन जिले के मंडीदीप में इस ग्रुप पर कार्यवाही शुक्रवार सुबह छह बजे से शुरू की है। प्रदेश के विभन्न शहरों में चल रही छापेमार कार्रवाई में करीब 120 गाड़ियों से अफसर पहुंचे हैं। जांच टीम ने बंसल ग्रुप के ठिकानों पर सर्चिंग के दौरान अकाउंट विभाग के दस्तावेज सबसे पहले कब्जे में लिए। महू के एक कालेज में 10 अधिकारियों की टीम 2 गाड़ियों से पहुंची और जांच कर रही है। ग्रुप के कई टोल प्लाजा ठेके भी हैं। यह ग्रुप कंसट्रक्शन के लिए सड़कें, पुल, भवन बनाने के बड़े कारोबार से जुड़ा है। इसके साथ ही रियल एस्टेट और खाद्य तेल, खाद्य सामग्री के कारखानों के संचालन के काम भी ग्रुप कर रहा है। 

रिंग सेरेमनी के स्टीकर के साथ पहुंचे अफसर 

एजुकेशन और रियल एस्टेट सेक्टर से देश भर में नाम बनाने वाले बंसल ग्रुप के यहां छापेमारी के लिए पहुंची आयकर अफसरों की टीम ने कार्यवाही के लिए उपयोग किए गए वाहनों में रिंग सेरेमनी (सगाई) के स्टीकर लगा रखे थे। इन पर रश्मि संग अरविंद लिखा है। 


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved