राज्य सरकार का दावा है कि अकेले नवंबर माह में 7000 पद भरे जाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सामान्य प्रशासन विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में 15 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2023 की अवधि में 1 लाख 12 हजार 724 रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही पूर्ण हो जाएगी। कुल 53 विभागों में पद पूर्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जीएडी के एसीएस विनोद कुमार ने बैठक में कहा कि अकेले नवंबर माह में करीब 60,000 पद भरे जाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है।
यह जानकारी मुख्यमंत्री चौहान व मंत्रियों को मंत्रालय में एक बैठक में सरकारी विभागों में 1 लाख रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में की जा रही कार्यवाही के संबंध में दी गई। इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग ने अब तक हुए प्रयासों और विभाग वार पदों को भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी। गुजरात चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण मध्यप्रदेश बाहर होने के चलते शिवराज कैबिनेट के अधिकांश मंत्री बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। इस कारण से मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक अगले हफ्ते के लिए टाल दी गई है। सरकारी पदों पर भर्ती के लिए हुई समीक्षा बैठक में मंत्री गोपाल भार्गव, यशोधरा राजे सिंधिया, कमल पटेल, उषा ठाकुर, अरविंद सिंह भदौरिया, ओपी सखलेचा, प्रेम पटेल भी मौजूद रहे।
प्रथम श्रेणी के 1,271, द्वितीय श्रेणी के 20 हजार 728, तृतीय श्रेणी के 82 हजार 879 और चतुर्थ श्रेणी के 9091 पद रिक्त हैं। इन पदों की पूर्ति के लिए वित्त विभाग से अनुमति के बाद आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गत 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक 36 हजार 235 पद विज्ञापित किए गए हैं। नवम्बर माह में 3 हजार 926 पद विज्ञापित किए गए हैं। इस माह के अंत तक करीब 19 हजार पद विज्ञापित होंगे। आठ विभागों में 1595 नियुक्तियाँ गत तीन माह में कर दी गई हैं। बीती तिमाही में जनजातीय कार्य विभाग में 722 और स्वास्थ्य विभाग में 852 नियुक्तियाँ की गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार 196 और जनजातीय कार्य विभाग में 15 हजार 618 पद विज्ञापित हुए हैं। सभी विभाग में लगातार नियुक्तियाँ हो रही हैं।

share