भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में सबका स्वागत है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को एमपी में सुरक्षा देने के मामले में सीएम शिवराज ने कहा कि सुरक्षा पूरी तरह से दी जाएगी। सुरक्षा हमारी जवाबदारी है। उस मामले में सारे निर्देश दिए जा चुके हैं और सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। कांग्रेस की यात्रा के पहले दिग्विजय सिंह के डांस का वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा उनकी है, उन्हें डांस करना है या भाषण देना है, ये उनका काम है वो क्या करें..., इससे सरकार को लेना-देना नहीं है। यात्रा आएगी तो सुरक्षा हम लोग देंगे।
पूर्व मंत्री उमंग सिंगार पर रेप का मामला दर्ज होने के मामले में सीएम ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करता। कानून अपना काम करता है। न हम किसी को बचाएंगे और न हम किसी को फसाएंगे लेकिन कानून है। अगर शिकायत की है तो उसकी जांच करके आवश्यक कार्यवाई करना तो पुलिस की ड्यूटी है।
किसी ने कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी कर रही है। यह मुझे आश्चर्य लगा। अगर कोई पीड़ित है, कोई बात कह रही है तो सुनना पुलिस की ड्यूटी है। जांच करना पुलिस की ड्यूटी है। अगर आवश्यक हो तो कार्यवाही करना पुलिस का काम है। उन्होंने सवाल किया कि हम नेता हैं तो हमारे खिलाफ कुछ नहीं हो सकता, कोई कुछ नहीं कर सकता है, ऐसा होना चाहिए क्या...? इसलिए हमने पहले कहा कि सरकार इसमें इंटरफेयर नहीं करती। कानून अपना काम करता है।
24 नवम्बर को बेंगलुरु में इन्वेस्टर्स से मुलाकात
मीडिया से उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन मध्य प्रदेश के लिए बड़ा अवसर है। उसकी हम तैयारी कर रहे हैं। उसके तत्काल बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है। मैं कल भी बेंगलुरु जाऊंगा। परसों वहां मेरी इन्वेस्टर्स से बातचीत होगी। हम उसकी भी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि निवेशक या उद्योगपति निवेश के लिए लालायित हैं जिससे रोजगार के अवसर सृजन होंगे। हमें अधिकतम रोजगार के अवसरों को पैदा करना है।

share