News Update :

हनुमानजी का फोटो और मंदिर के शेप वाला केक काटा कमलनाथ ने, शिवराज ने बताया हिंदुओं का अपमान


भोपाल 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केक काट रहे हैं। केक का शेप एक मंदिर की तरह है, जिसमें ऊपर हनुमानजी का फोटो और झंडा लगा है। बीजेपी ने इसे भगवान श्रीराम और हनुमानजी का अपमान बताया है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि देखिए, इनका भगवान से कोई लेना-देना नहीं है। ये वो पार्टी है जो कभी राम मंदिर का वर्ड करती थी। फिर देखा, इसके कारण वोट का नुकसान हो जाता है तो हनुमान जी याद आ गए लेकिन मुंह में राम, बगल में छुरी... और जाकी रही भावना जैसी ....वाली स्थिति है। अब बताइए, केक पर हनुमान जी बनाए जाते हैं यह सनातन परंपरा का अपमान नहीं है क्या ? आप हनुमान जी को केक पर बना रहे हैं और केक को काट रहे हैं। यह अपमान है हिंदू धर्म, सनातन परंपरा का जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा।

यह है मामला

मंदिर की डिजाइन और हनुमान जी की तस्वीर वाला केक पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित बंगले पर काटा है, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा बीजेपी के जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने राम मंदिर रूपी केक और उसमें बने हनुमान जी की तस्वीर काटने का आरोप लगाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शुरू से कमलनाथ और कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करते आए हैं। अब उन्होंने राम मंदिर रूपी केक काटकर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया है।

4 लेयर का केक, सबसे ऊपर हनुमानजी का फोटो


केक 4 लेयर का है। नीचे पहली लेयर पर लिखा है- हम हैं छिंदवाड़ा वाले, इससे ऊपर दूसरी पर- जीवेत शरद: शतम्, तीसरी पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जन नायक लिखा हुआ है। चौथी लेयर पर हनुमान जी का फोटो है। केक पर मंदिर की तरह शिखर है। झंडा लगा हुआ है। कमलनाथ केक काटते नजर आ रहे हैं। साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र गुप्ता और दूसरे लोग भी हैं।


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved