मध्य प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राप्त हो सके उसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जननायक, विकास पुरुष, भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रयास करते रहते हैं। इसी कड़ी में इन्वेस्टर सम्मिट इंदौर के लिए इन्वेस्टर को आमंत्रित करने आज मुंबई दौरे पर हैं जहां दिनभर यशस्वी सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो, इसके लिए निवेशकों के साथ वन टू वन बैठक कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह हिंदुस्तान के साथ टॉप 20 उद्योगपति एवं विश्व की बडी कंपनियों के एमडी सीइओ, इन्वेस्टर से निवेश के अवसर और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
पूरे दिन अलग-अलग बैठक में सीएम जिन निवेशक के साथ चर्चा करेंगे उसमें प्रमुख रूप से फार्मा एंड मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चरर्स के सीईओ साथ राउंड टेबल पर चर्चा होगी। बैठक में प्रमुख रूप से महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी- सीओ डॉक्टर अनीश शाह, हिंदुस्तान युनिलीवर के सीईओ संजीव मेहता, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी और धनराज नाथवानी, सीईएटी के एमडी अनंत गोयनका से चर्चा करेंगे। फार्मा के निवेशकों में प्रमुख रूप से यूएस फार्मा के सीएमडी तपन संघवी, चेमेरिक्स लाइफ साइंसेस के डायरेक्टर ए के मिश्रा, इंक्यूबे एथिकल फार्मा के एमडी मेहुल शाह, गूफिक बॉयोसांइसिस के एमडी जयेश चोकसी, पीरामल ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ स्वाति पीरामल रहेंगी। वन टू वन बैठक में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट के सीईओ सुधीर सीतापति, एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन निसाबा, गोदरेज, पर्सीस्टेट सिस्टम स्केच चेयरमैन आनंद देशपांडे, एलेमबिक फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर शौनक अमीन, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी, सन फार्मास्युटिकल्स के फाउंडर एमडी दिलीप शंघवी, पंचशील रीयल्टी के चेयरमैन अतुल चोरडिया, टाटा संस चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, पीएनजी के इंडिया के सीईओ एमडी एलवी वैद्यनाथन, लार्सन एंड टूब्रो के सीइओ एमडी एसएन सुब्रमण्यन प्रमुख रूप से रहेंगे। मध्य प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राप्त हो उसके लिए मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास अब मध्यप्रदेश में रंग दिखाने लगे हैं। मध्यप्रदेश में 1 लाख सरकारी भर्ती के साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में भी मध्य प्रदेश सरकार युवाओं की हर मदद कर रही है। मध्यप्रदेश में नई-नई फैक्ट्रियां खुल रही हैं। साथ ही जब देश के बड़े उद्योगपति मध्य प्रदेश में और निवेश करेंगे तो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। मध्य प्रदेश के युवा धन्य है जो उन्हें शिवराज सिंह चौहान जैसा मुख्यमंत्री प्राप्त हुआ जो 24 घंटे यह विचार करता है कि कैसे मध्य प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राप्त हो। यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती कि शिवराज सिंह चौहान हैं तो सब संभव है।
share