प्रदेश के 9 जिलों में पदस्थ कलेक्टरों सहित 23 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड मैट्रिक्स में वेतनमान स्वीकृत किया गया है। वर्ष 2014 बैच के इन अफसरों नव वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर यह वेतनमान दिया गया है। इसके अलावा 2019 बैच के 11 अफसरों को वरिष्ठ समयमानवेतनमान मंजूर किया गया है।

share