News Update :

जनपद पंचायत दफ़्तर में CEO और अध्यक्ष के परिजनों के बीच हाथापाई, मामला थाने पहुंचा

भोपाल
छिंदवाड़ा जिले के जनपद पंचायत हर्रई में शुक्रवार को उस वक्त हडक़ंप मच गया जब जनपद पंचायत सीईओ शफी कुरैशी और जपं अध्यक्ष कंचना उईके के जेठ रामजी उईके के बीच संबल योजना के हितग्राही की राशि को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों के बीच बंद चेंबर में हाथापाई तक हो गई।

बाद में दोनों ही पक्ष थाने पहुंच गए और एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस को लिखित शिकायत कर दी। ऐसे में देखते ही देखते कांग्रेस के कुछ नेता, जिपं अध्यक्ष संजय पुन्हार सहित अन्य पदाधिकारी भी थाने पहुंचे जहां एसडीओपी और टीआई के साथ मामले में सुलह कराने की कोशिश की गई। सारे मामले में पुलिस प्राथमिक तौर पर कुछ भी कहने से बचती रही। थाने में पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि मामले में सुलह कराने की कोशिश करते रहे जिसको लेकर एफआईआर दर्ज होने की स्थिति साफ नहीं हो पाई है। ऐसें में थाने के बाहर भारी भीड़ लगी रही।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved