News Update :

सरकार के इवेंट में ज़ीरो डिफेक्ट मैक्सिमम इफ़ेक्ट दिखे, मिशन और विजन के साथ करें काम-शिवराज

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी मंत्री और अफसर मिशन और विजन के साथ काम करें। ये काम ऐसे हों जो जनता की जिंदगी बदल दें। सभी को यह ध्यान में रखकर आयोजन करना है कि आने वाले दिनों में एमपी में होने वाले कार्यक्रमों में जीरो डिफेक्ट और मैक्सिमम इफेक्ट दिखाई दे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का एक और दौर अप्रेल से शुरू होगा।
सीएम चौहान ने सोमवार को समत्व भवन में मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और जीआईएस समिट के मजबूत परिणाम आने चाहिए। यह किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है। सभी को इस काम में जुटना होगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में काम हो कि पूरे प्रदेश में खेलमय वातावरण निर्मित हो जाए। चार दिन के अवकाश के बाद भोपाल लौटे सीएम चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में चुनावी साल के रोडमैप पर चर्चा करते हुए कहा कि एक फरवरी से पूरे प्रदेश में विकास यात्राएं निकाली जाना है और इस दौरान गांव-गांव में लोगों को सरकार द्वारा किए गए विकास के काम बताना है। बैठक में कलेक्टर, एसपी, आईजी, कमिश्नर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए।  उन्होंने कहा कि अधिकारी और मंत्रियों की टीम पूरी ऊर्जा व क्षमता से प्रदेश की जनता के साथ मध्यप्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। इसी की बदौलत ही पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप जल्द ही आकार लेगा।

गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में रहेंगे सीएम

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गणतंत्र दिवस उत्सवी माहौल में मनाया जाना है। यह सिर्फ सरकारी कर्मकांड बनकर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में रहेंगे और बाकी मंत्रियों के लिए भी जल्द ही जिलों का चयन कर दिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न कामों की प्राथमिकता तय कर अधिकारी काम करें। उन्होंने 5 फरवरी को संत रविदास जयंती के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए भी अफसरों को निर्देशित किया।

कामों की ब्रांडिंग में कमी न रहे

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार ने जनता के लिए कई काम किए हैं। इसकी ब्रांडिंग और प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी सभी की है। चाहे कूनो में चीते आने का मामला हो या सरप्लस बिजली वाला स्टेट बनने का मसला हो या अन्य तरह की सुविधाओं और योजनाओं की बात हो, सभी तरह के काम सरकार ने किए हैं। इसमें अफसरों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इसलिए अब आगे भी इसको लोगों तक पहुंचाने का काम करना है। 
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved