भोपाल
प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेनाा ने अपने पूरे महकमें को इस वर्ष नई चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने आगाह किया है कि इस वर्ष कई नई चुनौतियों सामने आ सकती है। यह वर्ष राजनतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का रहेगा। दरअसल डीजीपी ने अपने महकमें के अफसरों और जवानों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में जहां उन्होंने पिछले साल के काम-काज पर अपने साथियों की पीठथपाई है, वहीं उन्होंने नई चुनौतियों का सामना करने के लिए आगाह किया है। डीजीपी ने इस पत्र में लिखा है कि पूरा महकमा अपनी व्यावसायिक जानकारी को समसामयिक रखेंगे और अपने काम में कुशलता बनाएं रखेंगे। हमारे लिए अपराध नियंत्रण से बड़ा जनहितैषी कोई कार्य नहीं होता है, यह ध्यान रखना होगा। इन सब परिस्थितियों में अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखे।
डीजीपी ने इस पत्र में जहां चुनौतियों को फोकस किया वहीं पुलिस के द्वारा किए गए बेहतर कामों को गिनाते हुए अपने महकमे की सराहना भी की। उन्होंने लिखा कि कोरोना महामारी के बाद जनता ने हर मेले और त्यौहार को कुंभ जैसा बन दिया था, हर समारोह भीड़ भरा होने लगा था। इन सभी पर्व, आयोजन और सभाओं का महकमे ने सुनियोजित ढंग से प्रबंधन किया, पुलिस की सजगता से जन सामान्य के उल्लास में कोई व्यवधान नहीं हुआ। उन्होंने इसमें लिखा कि पैदल मार्च और कॉम्बिंग गश्त में जिस समन्वय के साथ पुुलिस मैदान में उतरी उससे शीर्ष से जमीनी स्तर तक हम सब एक सूत्र में बंधे हुए दिखाई दिया। हम एक टीम है, यह अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सिद्ध होता है।
