News Update :

छुट्टी से लौटने के पहले बोले CM- 2023 में विकास के रोडमैप पर मंत्रियों-अफसरों के साथ कल करूँगा मीटिंग

 भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने वर्ष 2023 के विकास का रोडमैप तैयार कर लिया है। इसे कल अधिकारियों के साथ साझा कर उस पर तेजी से कामर शुरू कर देंगे। वे नववर्ष के पहले दिन प्रदेश के लोगों से अपील करते हैं कि सब प्रगति और विकास करें लेकिन केवल अपने लिए नहीं, अपने देश, प्रदेश व समाज के लिए भी सोचें कि अपना सर्वश्रेष्ठ देकर अपने देश को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। उनके यह प्रयास मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगे।

सीएम शिवराज ने रविवार को शिर्डी में साईंबाबा के दर्शन के बाद कहा कि मुझे शिर्डी आते हुए कई वर्ष हो गए हैं और यहीं मैं नए साल की कार्य योजना बनाता हूँ। शिर्डी से जाते ही दो जनवरी को अपने सारे मंत्रियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक करता हूं और वहीं से नए साल के रोडमैप पर हमारा काम प्रारंभ हो जाता है। प्रदेश की प्रगति व विकास के लिए प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण है। जनता के कल्याण के लिए नया संकल्प लेकर मैं शिर्डी से निकलता हूँ। अगले सालभर प्रदेश में होने वाले कामों का रोडमैप हमने बनाया है। हम पूरी ऊर्जा व क्षमता से प्रदेश की जनता के साथ अपने मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाया है। रविवार को साईं बाबा, शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर महादेव के दर्शन व आशीर्वाद लेकर फिर से नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ कार्य प्रारंभ करूंगा।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved