News Update :

इन जिलों में कलेक्टरों ने बदला स्कूल टाइम, एजुकेशन मंत्रालय ने दिए नए निर्देश

भोपाल
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। मंगलवार को भी राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। भोपाल में तो आज का दिन कोल्ड-डे रहा। 22 साल में दूसरी बार जनवरी के शुरुआती तीन दिन में मंगलवार को भोपाल प्रदेश में सबसे सर्द रहा। यहां दिन का पारा 7 डिग्री लुढ़कर कर 17.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे पहले साल 2015 में 1 जनवरी को 14.4 और 3 जनवरी को 17.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड था।
भोपाल कलेक्टर ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के लगने के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं। भोपाल के सभी शासकीय, आशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी सुबह 9:30 बजे से ही शुरू होंगे ।कलेक्टर ने बताया कि सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से और जिन स्कूलों में 2 शिफ्ट में कक्षाएं लगती हैं वह स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। यह आदेश सभी स्कूलों पर आज से ही लागू होगा। भिंड में सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक और मुरैना और शिवपुरी में भी शीत लहर के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। ग्वालियर में मंगलवार का दिन अभी तक सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा है। लगभग 16 डिग्री सेल्सियस पर दिन का तापमान आ गया है। ग्वालियर में मंगलवार का दिन अभी तक सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा है। लगभग 16 डिग्री सेल्सियस पर दिन का तापमान आ गया है। दिन और रात के तापमान में सिर्फ 8 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया है। इधर छतरपुर के नौगांव में सोमवार की रात का तापमान 6.2 रिकॉर्ड हुआ। सीधी, खंडवा, खरगोन, बैतूल, नर्मदापुरम, रीवा, सतना को छोड़ प्रदेश के बाकी 45 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा है।



कई जिलों में बदली स्कूल टाइमिंग


इधर प्रदेश में पड़ रही ठंड के चलते भोपाल समेत कई जिलों में स्कूल टाइमिंग बदल दी गई है। भोपाल में अब सुबह 9.30 बजे से स्कूल लगेंगे। शिवपुरी कलेक्टर ने तो 8वीं तक की क्लास के लिए 4 जनवरी से 7 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

MP बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का समय बदला


MP बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का समय भी बदल दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं से लेकर 12वीं क्लास की परीक्षाओं का समय बदल दिया है। पहली शिफ्ट में पहले सुबह 8 बजे से परीक्षा होनी थी, इसे बढ़ाकर 9 बजे कर दिया गया है। दूसरी शिफ्ट में सुबह 11.15 बजे होने वाले एग्जाम का टाइम बढ़ाकर दोपहर 1 बजे कर दिया गया है।

ग्वालियर में सीवियर कोल्ड डे होने के बाद कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्‌टी करने की घोषणा की है। 8 जनवरी को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। अब बच्चों को 9 जनवरी को स्कूल जाना होगा। साथ ही ये भी आदेश किए हैं कि कोई भी स्कूल सुबह 9.30 बजे से पहले न लगे।

सागर में सुबह 9.30 बजे स्कूल लगेंगे। रीवा में 5th क्लास तक के स्कूल सुबह 10.30 बजे से लगेंगे। भिंड में एक हफ्ते पहले ही स्कूल टाइम सुबह 10.30 बजे किया जा चुका है। सीधी में भी नर्सरी से 5th क्लास तक के स्कूल का समय सुबह 10 बजे कर दिया गया है। सतना में क्लास 5th तक के लिए स्कूलों का समय सुबह 10 बजे कर दिया गया है। विदिशा में क्लास 5th तक के स्कूल सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे। गुना में 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। स्कूल 9.30 बजे के बाद लगेंगे।

जबलपुर में 4 महीने की बच्ची की मौत, दावा- ठंड से गई जान


जबलपुर में 4 महीने की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने माता-पिता के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर सो रही थी। सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। माता-पिता भीख मांगकर गुजारा करते हैं। बच्ची के माता-पिता का कहना है कि बिछाने के लिए न चादर है, न ओढ़ने के लिए कंबल। सिर्फ एक पतली साल के सहारे मां अपनी बेटी को खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर लेकर सो रही थी। ठंड से बच्ची की मौत हो गई।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved