News Update :

शिव का गरीबों को नए साल का मुफ्त प्लाट का तोहफ़ा : राकेश शर्मा

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जननायक विकास पुरुष भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान ने तय किया है कि मध्य प्रदेश के गरीब परिवारों को जिनके पास भूखंड नहीं है, उनको 600 वर्ग फीट का प्लाट मुफ्त में दिए जाएंगे। आज मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में 10918 परिवार को पट्टे दिए जाएंगे। देश में पहली बार किसी प्रदेश में गरीबों के लिए इतनी बड़ी योजना शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना मध्य प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगी। गरीबों को जब सरकार द्वारा भूखंड का पट्टा मिल जाएगा उसके बाद उन्हें पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाए जाने समेत अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा।
 120 करोड़ रुपए के यह प्लाट गरीबों को दिए जा रहे हैं। जमीन का पट्टा पति पत्नी के नाम होगा जिस तरह से परिवार का विस्तार हो रहा है उसके अनुसार गरीबों के पास रहने की जमीन कम पड़ रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में जब यह विषय लाया लाया गया तब अपनी जनता को भगवान समझने वाले शिवराज सिंह चौहान के हृदय से इस योजना का जन्म हुआ। टीकमगढ़ के हजारों परिवार के चेहरे पर आज खुशी छा जाएगी जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस पहल से योजना की शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्र में यह प्लाट दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यह वाक्य 4 जनवरी के दिन प्रदेश में गरीब कल्याण के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि इस दिन हम अपने उन गरीब भाई-बहनों को निशुल्क प्लाट आवंटित कर रहे हैं जिनके पास प्लाट नहीं है। यह शब्द उन सभी परिवार के कानों में अमृत की बूंदों की तरह पड़ रहे हैं जिन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। आने वाले समय में मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी यह योजना लागू होगी। हर गरीब का यह सपना होता है उसका खुद का प्लाट हो, उसका खुद का मकान हो जिसे पूरा करने का बीड़ा शिवराज सिंह चौहान ने उठाया है। यह भूखंड प्राप्त करने की पात्रता उन्हें रहेगी जिनके परिवार के पास कोई स्वतंत्र आवास न हो। परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन हो। आवेदक के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी सरकारी राशन की पात्रता पर्ची होना अनिवार्य है। परिवार में कोई भी व्यक्ति आयकर का दाता नहीं होना चाहिए। आवेदक जहां प्लाट चाहता है वहां का मतदाता होना भी जरूरी है। मध्य प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गरीब का सपना सच कर दिया है। यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती शिवराज सिंह चौहान है तो सब संभव है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved