News Update :

गृह मंत्री नरोत्तम बोले, कांग्रेस करती है ओबीसी के साथ धोखा, लोग अब कांग्रेस को समझ गए

भोपाल

 गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए ओबीसी को धोखा देने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस कभी भी पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ में नहीं रही जबकि भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री इसी वर्ग से बनाए हैं। यह ओबीसी अच्छी तरह से जानता है।

 

बुधवार को मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर उनकी सरकार में महाधिवक्ता तक कोर्ट में खड़े नहीं हुए और उस मामले में स्टे करवा दिया। ओबीसी यह धोखा भूल नहीं सकता है। प्रदेश के लोग जानते है कि भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान इसी वर्ग से दिए हैं। कांग्रेस तो शुरू से उन लोगों की पार्टी रही है जो मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा होते हैं। 

वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खादी को लेकर आडंबर नहीं करना चाहिए। यदि उन्हें सचमुच खादी से प्यार है तो विदेशी टीशर्ट पहनकर क्यों यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बयान,पोस्टर और ट्वीटर तक सीमित रह गई है। यह इंदिरा कांग्रेस नहीं बल्कि इंटरनेट कांग्रेस हो गई है। जल्द ही वर्चुअल कांग्रेस होकर दूर के दर्शन बन जाएगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ दिल्ली में रहते हैं लेकिन उनकी आत्मा श्यामला हिल्स पर भटकती रहती है। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved