News Update :

पानी बचाने राज्यों के मंत्री लगाएं वाटर विजन गार्डन में पौधा, एक माह में बनाएंगे एमपी की जल नीति-CM

 भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वाटर विजन 2047 से निकलने वाले अमृत मंथन का पालन मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह करेगी लेकिन उनका मानना है कि पानी बचाने में पेड़-पौधों का भी बहुत महत्व है। इसलिए वे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की सहमति से भोपाल के एक पार्क में यहां आए केंद्रीय मंत्रियों और सभी राज्यों के जल संसाधन मंत्रियों को पौधा लगाने का न्यौता दे रहे हैं। यह पौधा वहीं लगाया जाएगा जहां वे पिछले दो साल से पौधरोपण कर रहे हैं। इस पार्क को अब वाटर विजन गार्डन का नाम दिया जाएगा जो सभी को जल संरक्षण के लिए पौधरोपण का संदेश देगा। यह पानी बचाने के मिशन में मील का पत्थर साबित होगा। 

राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में वाटर विजन @ 2047 कार्यक्रम में सीएम चौहान ने कहा कि एक माह में हम मध्यप्रदेश की जल नीति बनाएंगे, जिसमें सभी आयाम शामिल करने का प्रयास करेंगे। वर्षा जल को कैसे रोक कर रखें, सिंचाई में कम पानी कैसे लगे, जितने भी आयाम होते हैं उन्हें शामिल कर मप्र की बेहतर जल नीति बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए प्रदेश में सिंचाई का काम नहरों के बजाय पाइप से पानी ले जाकर उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है। पहले प्रदेश में 14 प्रतिशत घरों में नल जल जाता था और अब 47 प्रतिशत घरों तक पहुंच रहा है। सीएम चौहान ने कहा कि प्रदेश के बांधों में सिल्ट के कारण होने वाली दिक्कतों को समाधान करने पर जोर दिया जा रहा है। कई कम्पनियों ने डिसिल्टिंग की सरकार की प्रोसेस में मदद करते हुए कहा है कि बांधों की मिट्टी ले जाकर वे अपने काम में लाएंगे और बदले में सरकार को पैसे भी देंगे। उन्होंने प्रदेश में जल संरक्षण के लिए चलाए गए जलाभिषेक अभियान, बलराम तालाब, खेत तालाब समेत अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और सभी राज्यों के जल संसाधन विभाग के मंत्रियों को दी।  

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved