News Update :

जनपद CEO 13 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, 15 दिन में दूसरा CEO चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे

भोपाल
लोकायुक्त पुलिस के शिकंजे में रीवा जिले की एक और जनपद पंचायत सीईओ फंसा है। रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ की टीम ने जनपद पंचायत मऊगंज के सीईओ शैलेश पांडे को 13000 रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। पांडे के पास नईगढ़ी जनपद का अतिरिक्त प्रभार था। 
लोकायुक्त रीवा पुलिस को किसान शिवेंद्र कुमार पटेल ग्राम ढनगन तहसील मऊगंज जिला रीवा ने शिकायत की थी कि सीईओ ने उसके वाहन का रुका हुआ बिल भुगतान करने और पुलिस मे दर्ज शिकायत वापस लेने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इसके बाद आरोपी सीईओ के नेहरू नगर रीवा स्थित किराए के आवास में रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया।

15 दिन पहले पकड़ी गई थी रीवा की महिला जनपद सीईओ

इसके पूर्व रीवा जनपद सीईओ विजय लक्ष्मी मरावी को 5000 रुपए और बाबू महेंद्र वर्मा को 1500 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों जनपद पंचायत कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था। दरअसल रीवा के जनपद पंचायत कार्यालय में संजीव पाण्डेय परियोजना समन्वयक के पद पर पदस्थ है। वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। दो महीने पहले ही मुंबई में मेडिकल लीव पर अपने हर्निया का ऑपरेशन कराया था जिसके बाद उनके द्वारा अपने ही कार्यालय में मेडिकल लीव और बिल पास नहीं होने पर उनकी तनख्वाह दो महीने से रोक कर रखी गई थी जिसके बाद उनको मेडिकल लीव और बिल पास कराने के लिए जनपद पंचायत सीईओ विजय लक्ष्मी मरावी और उनके बाबू महेंद्र वर्मा लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिस पर संजीव पाण्डेय ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved