नगरीय विकास और आवास विभाग ने सीएमओ ग श्रेणी, राजस्व निरीक्षक से सीएमओ ख श्रेणी के पदों पर 2015 में हुई डीपीसी की रिव्यू डीपीसी के आधार पर सीएमओ ग श्रेणी, राजस्व निरीक्षक को सीएमओ ख श्रेणी में पदोन्नति देने का आदेश जारी किया है। इनकी पदस्थापना यथावत रखी गई है।
share