राज्य शासन ने 3 आईएएस अफसर के स्थानांतरण किये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह का ढाई माह पहले किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है, वहीं धरणेन्द्र कुमार जैन को उपसचिव कार्मिक पदस्थ किया गया है। अपर कलेक्टर सिहोर गुंचा सनोवर को मंत्रालय पदस्थ किया गया है।
share