News Update :

2 तहसीलदार, एक बीएमओ की वेतनवृद्धि रोकी, पटवारी सस्पेंड, प्राचार्य को शोकॉज नोटिस

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को समाधान आनलाइन में दो तहसीलदार और एक विकासखंड चिकित्सा अधिकारी की वेतनवृद्धि रोकने, एक पटवारी के निलंबन, एक प्रकरण में विभागीय जाँच करने और एक प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अच्छा काम करने वाले अफसरों को बधाई भी दी है।

समाधान आनलाइन में चर्चा के दौरान उमरिया जिले के नवीन नथिक द्वारा पत्नी बबीता को प्रसूति सहायता राशि के भुगतान में विलंब की शिकायत की गई। इसके भुगतान के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। दोषी एएनएम को पद से पृथक करने और सुपरवाईजर को निलंबित करने की कार्यवाही भी पहले की जा चुकी है। रीवा जिले के रोहित पांडे द्वारा ग्राम पैपखरा में नल-जल योजना से पानी न मिलने की शिकायत पर कार्यवाही की गई है। मुख्यमंत्री ने नल-जल योजनाओं से संबंधित तकनीकी खराबियों को समय पर सुधारने के निर्देश देते हुए ऐसे कार्यों में लापरवाही के लिए दोषी अधिकारी-कर्मचारी को दंडित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी से तीन दिन में जाँच करा कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। 

मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन जिले के श्यामलाल प्रजापत के जमीन का विवरण आनलाइन फीड कराने के आवेदन पर कार्यवाही न होने को भी गंभीरता से लिया। उन्होंने दोषी 2 तहसीलदारों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने एवं एक पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। छिंदवाड़ा जिले के दो प्रकरणों में भी मुख्यमंत्री चौहान ने आवेदकों की समस्या का समाधान कराया। रमेश मर्सकोले द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त न होने की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था। समाधान आनलाइन में प्रकरण आने के बाद आवेदक को 34818 रुपए की छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया गया है। विलंब के दोषी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। छिंदवाड़ा जिले की ही रागिनी सोनी के आवेदन में अंकसूची प्रदान करने के निर्देश दिए गए। आवेदन को निराकरण के बिना फोर्स क्लोज किए जाने के लिए निजी शिक्षण संस्था के पदाधिकारियों को नोटिस दिया गया है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved