तहसीलदारों में कार्यवाहक पदोन्नति के रूप में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति न मिलने से नाराज़गी है। तहसीलदार संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी ने मौजूदा हालातों में पदोन्नति स्वीकार करने से इनकार किया है। मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने यह मांग की है कि सरकार उन्हें नियमित पदोन्नति दे। संघ के प्रान्त अध्यक्ष गुलाब सिंह बघेल ने इसको लेकर मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग को ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा गया कि संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया है कि प्रभार का डिप्टी कलेक्टर का पद स्वीकार न किया जाये। संघ विकास यात्रा के बाद प्रथम चरण में 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेगा।
share
