News Update :

सीधी में एक एक कर 3 बसें पलटीं, मोहनिया टनल के पास 12 की मौत, कोल महाकुंभ से लौटते वक्त हादसा

भोपाल
सीधी और रीवा जिले को जोड़ने वाली मोहनिया टनल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सतना में कोल महाकुंभ की रैली से लौट रही 3 बस यहाँ हादसे का शिकार हुई हैं जिसमें 12 से अधिक मौतें हुई हैं और 50 से ज्यादा यात्री घायल हैं। मुख्यमंत्री ने घटना की सूचना के बाद आईजी, कमिश्नर रीवा को मौके पर भेजा है। कलेक्टर सीधी मौके पर पहुंचे। घटना में पांच पटवारी भी गंभीर घायल हुए हैं। घटना की वजह ट्रक की टक्कर से बसें अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज देर रात घटना स्थल और रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुए और घायलों के उपचार और स्वास्थ्य की जानकारी ली। शुरुआती दौर में 12 लोगो की मौत की स्वीकार की जा रही है। यहाँ एक एक कर तीन यात्री बसें पलटीं हैं।
सतना में कोल जनजाति के शबरी महोत्सव में शामिल होकर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान लगातार सीधी और रीवा जिला प्रशासन से संपर्क में हैं।
सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना और घटना में मृतक जनों के परिवारजनों के प्रति अपना दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
बताया गया कि अंधेरे की वजह से रेस्क्यू में आ रही दिक्कत आ रही है। 6 बॉडी मरचुरी पहुंची है। 12 लोगो की मौत की पुष्टि की गई है। 22 गम्भीर घायलों को रीवा रेफर किया गया। ट्रक के नीचे भी कुछ लोगो के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

ऐसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि कोल महाकुंभ से लौट रहीं मोहनिया घाटी में खड़ी दो बसों में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इससे 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 दर्जन से ज्यादा घायलों को रीवा और सीधी अस्पताल भेजा गया। खबर लिखे जाने तक मौके पर बचाव कार्य चल रहा था। मरने वालाें की संख्या बढ़ सकती है। हादसा रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा। बताया गया कि सीधी जिले से सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल होने के लिए कई बसें आईं थीं। 

चाय के लिए रुकी थीं बसें

शाम करीब पांच बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस सीधी जा रही थीं। मोहनिया टनल के पास उनके रुकने का प्वाइंट तय किया गया था। दो बसें टनल के पास रुकीं। वहां कार्यक्रम में आने वालों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। कोल समाज के लोगों को बसों में जैसे ही नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे, तभी रीवा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी। ​टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाली बस रोड से नीचे गिर गई। हादसे कई लोग बस के नीचे आ गए। घटना की सूचना मिलते ही चुरहट सहित कई थानों का पुलिस बल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। 
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved