News Update :

चुनावी बजट में 56799 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी देगी सरकार, जानिए किन जिलों के प्रोजेक्ट

 भोपाल

प्रदेश में चुनावी बजट में राज्य सरकार कृषि सिंचाई क्षेत्र को बढ़ावा देने पर फोकस करने जा रही है। एक मार्च को पेश होने वाली बजट में 56799 करोड़ रुपए से अधिक की 32 सिंचाई परियोजनाओं को शामिल करने की तैयारी है जिसमें 25 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होने की बात कही जा रही है।

प्रदेश के सागर, नर्मदापुरम, उज्जैन, नर्मदा ताप्ती कछार इंदौर, चंबल बेतवा कछार भोपाल, यमुना कछार ग्वालियर और वैनगंगा कछार सिवनी मुख्य अभियंताओं के क्षेत्र की इन सिंचाई परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री के पास विधायकों और मंत्रियों की ओर से प्रस्ताव आए थे जिसके बाद इन परियोजनाओं को बजट में शामिल करने का प्रस्ताव है। जो सिंचाई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं उनमें सबसे महंगी सिंचाई परियोजना बालाघाट जिले की बगलीपाठ माइक्रो इरीगेशन स्कीम है जिसकी लागत 170 करोड़ है। इसके पूरा होने के बाद 4857 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। इसके बाद रायसेन जिले की सईदपुर सिंचाई परियोजना 105 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है। बालाघाट जिले की एक अन्य परियोजना 56 करोड़ रुपए से अधिक की है जिसमें 1605 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई का लाभ पाएगा। 

इन जिलों की ये परियोजनाएं आएंगी बजट में

बजट में सिंचाई परियोजनाओं के लिए जिन अन्य जिलों और परियोजनाओं को चिन्हित किया गया है उसमें अलीराजपुर जिले की हिरन बैराज 02, बेगलगांव बैराज, खंडवा जिले की रामऔपुरा रूपारेल टैंक, बैतूल जिले की पाथाखेड़ा तालाब, धार जिले की सेंदला बैराज, डोबली बैराज, उज्जैन जिले की बोरदिया बैराज, सिवनी जिले की गुनगुच टैंक, मंडला जिले की पल्की टैंक, बालाघाट जिले की पैताडनाला जलाशय, बैगानगरी जलाशय, चनई जलाशय शामिल हैं। 

इसी तरह रायसेन जिले की धौलपुर 2, मदनपुर, कहुआ, सीहोर जिले की पाटतलाई एक्सटेंशन द्वितीय चरण ग्राम पलासपानी, खजूरी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, जमुनिया उद्वहन सिंचाई योजना, श्योपुर की कडवाल टैंक, मुरैना जिले की बुढेरा स्टापडैम, इटोरा स्टापडैम, सागर जिले की डोला/लाखा नाला टैंक, छतरपुर जिले की छपारा टैंक, गढ़ा टैंक, भैरा टैंक, सूनवियर, टीकमगढ़ जिले की हरपुरा बांध से बामोरी तालाब परियोजना, निवाड़ी जिले की दुड़ियाघाट, पन्ना जिले की जमुनिया सेहा टैंक, बरखेड़ा टैंक सिंचाई परियोजना शामिल है। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved