मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शराब के नशे पर वाहन चलाने पर पहली बार पकड़े गए तो 6 महीने तक का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर 2 साल के लिए और तीसरी बार पकड़े गए तो आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। फिर आप गाड़ी चला ही नहीं सकते।
उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने की लत अगर आपने नशा कर लिया शराब पी ली तो खुद पर नियंत्रण नहीं रहता है। इसलिए या तो खुद दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं या लोगों को घटना के शिकार बना देते हैं। कई बार हम सुनते हैं, गाड़ी चला रहे थे, नशे में थे तो एक्सीडेंट हो गया और कई बार दूसरों की जिंदगी पर भी खतरा बन जाते हैं। यह हतोत्साहित करना जरूरी है और लोगों को सुरक्षित रखना भी जरूरी है। इसलिए हमने कई प्रावधान किए हैं जो नशे में खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट इत्यादि होते हैं तो उसमें भी हम सजा बढ़ाएंगे। उसको विधि विभाग से कहा है कि इसकी सजा और कैसे कितनी बढ़ाई जा सकती है।
share