News Update :

शहरों में कुत्ते-बिल्ली, गाय-बैल पालने रजिस्ट्रेशन कराना होगा, चुकाने होंगे पैसे, हर पशु का होगा ब्रांडिंग कोड

 भोपाल

प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अब कुत्ते, बिल्ली, गाय बैल और अन्य पशु पालने वालों को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। अब हर कुत्ते (श्वान) के रजिस्ट्रेशन के बदले नगर निकाय 150 और गाय, बैल रखने वालों से 200 रुपए सालाना राशि रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में वसूल करेंगे। यह रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन के दौरान पशु का पहचान चिन्ह भी जारी किया जाएगा।

नगरीय विकास और आवास विभाग ने यह व्यवस्था मध्यप्रदेश नगरपालिका (रजिस्ट्रीकरण तथा आवारा पशुओं का नियंत्रण) नियम 2023 में की है। यह नियम नगर निगम, नगरपालिका और नगर परिषद सभी स्थानों पर लागू होंगे। इसमें पशुओं की जो श्रेणी तय की गई है उसमें श्वान, बैल, घोड़ा, सुअर, ऊंट, खच्चर, बकरी, भेड़ या अन्य पशु शामिल हो सकते हैं। नियमों में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले हर पशु को एक ब्रांडिंग कोड दिया जाएगा जिससे उसकी पहचान और संख्या का निर्धारण हो सकेगा। 

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

नियम में कहा गया है कि पशु स्वामी विभाग के नियम के नोटिफिकेशन के तीन माह के भीतर या उसे नगर सीमा में लाने के सात दिन के भीतर पशु का रजिस्ट्रेशन नगरीय निकाय में कराएगा। ऐसा नहीं किया गया तो पशु स्वामी से तय अवधि के बाद पशु के रजिस्ट्रेशन पर दस गुना पेनाल्टी अधिरोपित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान पशु चिकित्सक का सर्टिफिकेट देना होगा कि पशु को किसी तरह का संक्रामक रोग नहीं है। पशु के लिए जारी किए जाने वाले ब्रांडिंग कोड को पशु चिकित्सक की देखरेख में माइक्रोचिप या टैग या किसी अन्य साधन से पशु को लगाया जाएगा और इसकी जानकारी नगरीय निकाय के रजिस्टर में दर्ज रहेगी। एक साल बाद फिर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसमें देरी होने पर दस प्रतिदिन के हिसाब से दस प्रतिशत की पेनाल्टी लगाई जाएगी। 

आवारा छोड़ा तो मिलेगा नोटिस, लगेगी पेनाल्टी

विभाग के नए नियमों में कहा गया है कि नगरीय निकाय क्षेत्र में आवारा पशुओं के रखने के लिए कांजी हाउस पर्याप्त संख्या में होने चाहिए। आवारा भटकने वाले पशुओं को कांजी हाउस में रखा जाएगा। यदि किसी पशु मालिक का पशु दो बार से अधिक आवारा रूप से भटकते पाया जाएगा तो पशु स्वामी को सात दिन में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और इसके बाद पशु को जब्त कर पेनाल्टी वसूली जाएगी। यह नियम पशुओं के प्रदर्शन के लिए लाए जाने के मामले में भी प्रभावी होंगे। अगर कोई व्यक्ति अपने पालतू पशु को सार्वजनिक स्थान पर ले जाता है तो जंजीर या रस्सी से बांधे बिना नहीं ले जाएगा ताकि किसी व्यक्ति को परेशानी या नुकसान की स्थिति नहीं बने। 

पशु मालिक को देनी होगी इतना जानकारी

जो भी व्यक्ति शहरी इलाके में पशु पालते हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान अपना और पिता का नाम, पता, पशुओं की संख्या, प्रकार, उनके पानी, प्रकाश और मल निष्कासन की व्यवस्था के बारे में बताना होगा। 





share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved