News Update :

शिवराज-सिंधिया कल रीवा को देंगे सौगात, एयरपोर्ट निर्माण के लिए होगा भूमिपूजन

 भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को रीवा जिले को बड़ी सौगात देने वाले हैं। इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को कलेक्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की। रीवा में बुधवार को रीवा एयरपोर्ट निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा जिसके बाद यहां अगस्त 2023 से 72 सीटर विमानों का आवागमन शुरू हो सकेगा। सीएम ने इसके साथ ही सीधी जिले के चुरहट में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की भी जानकारी ली। 

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रीवा एयरपोर्ट का निर्माण रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य क्षेत्र के लिए विकास का नया आयाम है। एयरपोर्ट बन जाने से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नए अवसर मिलेंगे। वर्तमान में यहां उपलब्ध 65 एकड़ जमीन रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए 27 जनवरी को भारतीय विमानन प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज पर सौंपी जा चुकी है। एयरपोर्ट निर्माण के लिए 258 एकड़ आवश्यक अतिरिक्त जमीन का भू-अर्जन किया जा रहा है। इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल तथा पतेरी की भूमि शामिल हैं। भू-अर्जन की कार्यवाही 15 मार्च तक पूरी हो जाएगी। भारतीय विमानन प्राधिकरण द्वारा एयरपोर्ट निर्माण का टेण्डर निर्माण एजेंसी को दिया जा चुका है। निर्माण एजेंसी ने उपलब्ध 64 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्यों की तैयारी शुरू कर दी है। सबसे पहले वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बढ़ाई जाएगी। इसके बाद इसके सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। 

तीन स्तर पर होंगे काम

तीन स्तर पर किए जाने वाले कार्यों के अंतर्गगत एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्ंिडग, एयर ट्रेफिक कंन्ट्रोल टावर तथा सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा। निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा। हवाई सेवा शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नए अवसर मिलेगे।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved