भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि प्रदेश में उनकी सरकार अगले वित्त वर्ष से चिन्हित दस्तावेजों के जीआईएस आधारित फेसलेस आॅनलाइन रजिस्ट्री शुरू करेगी। संपदा 2.0 साफ्टवेयर के जरिये जमीन और भवन की रजिस्ट्री इसके चलते लाइव हो सकेगी। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में करदाताओं को प्रोत्साहित करने और टैक्स बेस बढ़ाने के लिए भी सरकार काम कर रही है। इसके लिए हिन्दी चैटबोट मेघा शुरू किया गया है और आम जन में बिल लेने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए बिल संग्रहण और पुरस्कार योजना शुरू की जा रही है।
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल पटेल ने अभिभाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जनकल्याण और विकास के लिए उनकी सरकार सुशासन पर सबसे अधिक काम कर रही है और इसके लिए अनेक कार्यक्रम और योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह समेत मंत्रियों और विधायकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने ओरछा में रामराजा लोक और चित्रकूट में वनवासी रामलोक बनाने का भी निर्णय लिया है। सरकार पवित्र और धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार, विकास और विस्तार के काम कर रही है। ओंकारेश्वर में अद्वैत संस्थान और अद्वैत वन विकसित किया जा रहा है। सरकार प्रदेश में पांच हजार 372 अमृत सरोवरों का निर्माण कर रही है।
अभिभाषण के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक
बीस मिनट तक चले राज्यपाल के अभिभाषण विधानसभा में अध्यक्ष के कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें आगामी समय में सदन के संचालन को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा की गई।