भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के श्यामला हिल्स स्थित निवास पहुंचे। यहां पूर्व सीएम उमा ने सीएम शिवराज का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने उमा भारती के पैर छुए। बाद में पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि नई आबकारी नीति के बाद पहली बार सीएम शिवराज का मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया। आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है, इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया। अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर सीएम शिवराज का समय मांगा है। सीधी जिले की दु:खद घटना के चलते सीएम शिवराज के अनुरोध पर उनका अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया था।
share