भोपाल
लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने सोमवार को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और ऑडिटर को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीम को दी गई शिकायत में प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 शाला जरुआ नरवार मोहम्मद नसीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 लाखोरी बाग थाना सिटी कोतवाली तहसील हुजूर जिला रीवा ने राजेश कुमार निगम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमरपाटन जिला सतना तथा अशोक कुमार गुप्ता जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय अमरपाटन के द्वारा रिश्वत मांगने की जानकारी दी गई थी। पुष्टि के बाद कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन जिला सतना में रिश्वत लेते हुए दोनों को ट्रेप कर लिया गया। इनके द्वारा निलंबन से बहाल कराने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
share