भोपाल
राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस और राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बनने के लिए डीपीसी बैठक का इंतजार कर रहे सैकड़ों अफसरों को अभी और इंतजार करना होगा। संघ लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार की तैयारी न हो पाने के चलते सोमवार को होने वाली बैठक टाल दी है। अब सरकार की रिपोर्ट के आधार पर बैठक की नई डेट तय की जाएगी।
संघ लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार की सूचना पर 27 फरवरी को आईएएस और आईपीएस के पदों के लिए डीपीसी की तारीख तय की थी। इस बैठक में वर्ष 2021 बैच के राज्य सेवा के अफसरों को पदोन्नत करने के लिए डीपीसी होना थी। आमतौर पर दिसम्बर के पहले यह डीपीसी हो जाती है लेकिन इस साल 2021 बैच के अलावा 2022 बैच के अफसरों की डीपीसी बैठक दिसम्बर 2022 के पहले नहीं हो सकी। इसका असर यह हुआ कि 2022 में पदोन्नति के लिए पात्र अफसरों द्वारा सोमवार को प्रस्तावित डीपीसी में उनके नामों पर भी विचार करने के लिए कहा जिसे सरकार ने मान लिया था। इसके बाद चूंकि अभी तक सरकार 2022 बैच के लिए पात्र अफसरों की सूची नहीं भेज पाई, इसलिए सोमवार की डीपीसी टालना पड़ी। अब जब 2022 बैच के लिए पात्र अफसरों की सूची भेजी जाएगी तो उसके आधार पर पदोन्नति समिति की बैठक के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी। आईएएस के लिए वर्ष 2021 बैच में 19 और वर्ष 2022 बैच में 14 पदों के लिए डीपीसी होना है।