भोपाल
प्रदेश में अब पुलिस कर्मियों और अफसरों की अड़ीबाजी और अवैध वसूली के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम खरगौन का है जहाँ के सराफा व्यापारी को डरा-धमकाकर सात करोड़ रुपए से अधिक की अवैध वसूली और अड़ीबाजी के मामले में खंडवा एसपी विवेक सिंह ने उपनिरीक्षक इतेंद्र चौहान को निलंबित कर दिया है। इतेंद्र चौहान करीब तीन महीने से खंडवा पुलिस लाइन में पदस्थ हैं। इससे पहले वे ईओडब्ल्यू में थे, उसी दौरान उन्होंने व्यापारी को आरबीआई- सीबीआई के अधिकारी बन कर वसूली की थी। गौरतलब है कि फरियादी की शिकायत पर इतेंद्र के खिलाफ ईओब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज किया है।
इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच के कुछ लोगों की भी भूमिका संदिग्ध है। इसके चलते यहां के डीसीपी निमिष अग्रवाल भी जांच कर रहे थे। अब ईओडब्ल्यू ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर किया है और इसकी जांच इंदौर ईओडब्ल्यू के एसपी धनंजय शाह को सौंपी है। इधर इंदौर क्राइम ब्रांच भी अपनी जांच रिपोर्ट ईओडब्ल्यू को दे देगी। इस मामले में ईओडब्ल्यू जांच करने के लिए मुंबई, पुणे, खरगौन आदि जगहों पर भी जाएगी। जहां पर चौहान और अन्य लोगों ने फरियादी इशित्व सोनी से रुपए लिए थे। गौरतलब है कि इसी माह भोपाल के कोलार थाने के 2 आरक्षकों और विदिशा में ईओडब्ल्यू के एक सब इंस्पेक्टर ने भी अड़ीबाजी के जरिये अवैध वसूली की कोशिश की है।