News Update :

एक हजार रुपए बढ़ेगा ग्राम रोजगार सहायकों का मानदेय, दूर होगा पंचायत सचिवों का वेतन संकट

भोपाल

राज्य सरकार पंचायतों में काम करने वाले ग्राम रोजगार सहायकों का मानदेय एक हजार रुपए बढ़ाने की तैयारी में है। इसके साथ ही पेसा नियम के क्रियान्वयन के लिए जिला समन्वयक, ब्लाक समन्वयक और पेसा मोबलाइजर के पदों की भर्ती के मामले में जांच के लिए भी कहा गया है। पंचायत सचिवों के पेंडिंग वेतन को लेकर भी सरकार गंभीर है और मुख्यमंत्री शिवराज ने हर माह वेतन देने के लिए कहा है। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा में मजदूरों के खातों में शत-प्रतिशत मजदूरी का समय पर भुगतान किया जाए। जहाँ मजदूर आसानी से मिलें, ऐसे जिलों में मनरेगा के कार्यों को बढ़ावा दिया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सड़क, तालाब और अधो-संरचना विकास के कार्य तेजी से पूरे किए जाएँ। जरूरतमंद लोगों को कार्य मिले। रोजी रोटी देने के कार्य में कोई कमी नहीं रहे। प्रदेश में मनरेगा के कार्यों की ज्यादा आवश्यकता है। इसके लिए केंद्र सरकार से और अधिक राशि की मांग की जाए। ग्राम रोजगार सहायकों के मानदेय में वृद्धि की कोशिश करें। बैठक में ग्राम रोजगार सहायकों का मानदेय 1000 रुपए बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

किसी भी हालत में नहीं रुके वेतन, हर माह हो भुगतान

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पेसा नियम के क्रियान्वयन में योगदान के लिए बनाए गए जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक और पेसा मोबलाइजर के पदों की भर्ती की प्रक्रिया की जाँच की जाए। किसी भी स्थिति में फर्जी भर्ती न हो। ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिवों को प्रतिमाह वेतन देना सुनिश्चित करें। वेतन किसी भी हालत में रुकना नहीं चाहिए, इसके लिए विभाग गंभीरता से कार्य करे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गाँवों में सामुदायिक भवन बनवाने के लिए राशि जुटा कर कार्य करें। साथ ही जो घोषणाएँ की गई है, उन्हें पूरा किया जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री जन-आवास योजना के कार्यों पर भी विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री जन आवास योजना की घोषणा 15 अगस्त 2022 को की गई थी। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वीकृत आवासों को शुरू कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान में गंभीरता से कार्य करें। गोवर्धन परियोजना के कार्य में प्रगति बढ़ाई जाए। सड़कों के संधारण के लिए प्राथमिकता का निर्धारण किया जाए और पेसा नियम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved