News Update :

सतना में अमित शाह का ऐलान, MP में दो तिहाई बहुमत से जीतेगी BJP, फिर बनेगी भाजपा सरकार

भोपाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मैं बार-बार कांग्रेस के एक नेता का बयान सुनता हूँ, उनको बीच में विशिष्ट परिस्थिति के कारण सफलता मिल गई। उनको कहना चाहता हूँ कि मध्यप्रदेश में दो-तिहाई बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी। राज्य शासन द्वारा छतरपुर और सिवनी में मेडिकल कॉलेज बनाने का संकल्प शिवराज सरकार ने किया है। इसके साथ दमोह, बुधनी और उज्जैन में भी मेडिकल कॉलेज की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है।

सतना में शबरी महोत्सव और मेडिकल कॉलेज लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि मैं आज मन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को बधाई देता हूँ कि उन्होंने आदिवासी भाई-बहनों की जिंदगी बदलने के लिए ढेर सारे संकल्प लिए हैं। जब मैं जबलपुर आया, तब उन्होंने बहुत सारी घोषणाएँ मेरे सामने करवाई थी। आज शिवराज ने हिसाब दे दिया कि 14 की 14 घोषणा पूरी हो गई हैं। यही भाजपा की पहचान है। मुख्यमंत्री चौहान ने गोंड महारानी दुर्गावती की बहादुरी, रानी कमलापति का बलिदान, अमर सेनानी बुद्धू भगत, माधवराम महतो को याद रखने के लिए काम किया है। बीच में कांग्रेस की सरकार आई, उसने सारी योजनाएँ बंद कर दी। भला हो, जो शिवराज जी की सरकार फिर से बनी और उन्होंने फिर से सभी योजनाएँ चालू कर दी।

उन्होंने कहा कि आज सतना में जो मेडिकल कॉलेज खुल रहा है, मुझे लगता है कि इससे मध्यप्रदेश की चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय प्रारंभ होगा। भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना में 60:40 रेशियो में सतना तथा तृतीय चरण में राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने जा रही है। मध्यप्रदेश में मेडिकल की सीटें बढ़कर 3700 हो जाएंगी। इसके बाद कोई बच्चा यूक्रेन या कहीं और बाहर पढ़ने बाहर नहीं जाएगा। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चालू किये गए हैं। यहाँ सतना में भी अस्पताल बनेगा तो बहुत आधुनिक होगा।

सीएम शिवराज ने इस मौके पर कहा कि पिछली सरकार में 2017 में हमने फैसला किया था कि बैगा, भारिया, सहरिया, जो विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियाँ हैं। उनकी बहनों को 1 हजार रूपए आहार अनुदान दिया जाएगा। कांग्रेस और कमलनाथ ने गरीबों के 1 हजार रूपए भी बंद करवा दिए थे। कोल समाज की बहनों को भी 1 हजार रुपया आहार अनुदान देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved