News Update :

सतना में दिनदहाड़े 22 लाख लूटे, मुनीम की गोली मारकर हत्या

भोपाल
विन्ध्य क्षेत्र के सतना शहर में बाइक सवार लुटेरों ने शराब कंपनी के मुनीम की गोली मार कर हत्या कर दी और 22 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब मुनीम सेंट्रल बैंक के सामने कार से उतर रहा था। पूरा घटनाक्रम बैंक के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है। आरोपियों की तलाश में शहर की नाकेबंदी की गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर डेढ़ बजे 5 हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।

भाटिया ग्रुप की शराब कंपनी रोजवुड सप्लायर्स का मुनीम संजय सिंह रोज की तरह करीब डेढ़ बजे कैश लेकर बैंक के लिए निकला था। उसके पास करीब 22 लाख रुपए थे। बाइक सवार 5 नकाबपोश बदमाशों ने सर्किट हाउस के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ठीक सामने घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने संजय सिंह को उस वक्त गोली मारी जब वह नोटों से भरा बैग लेकर कार से उतर रहा था। गोली मारने के बाद बदमाशों ने बैग छीना और फरार हो गए। संजय सिंह का शव मारुति इको CG 10AS 8169 के दरवाजे के पास कार से टिका पड़ा था। मुनीम आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

संजय सिंह के साथ आए ड्राइवर दिनेश बारी ने बताया कि वह रोजाना कंपनी के लोटस सिटी स्थित ऑफिस से सेंट्रल बैंक पैसा जमा करवाने मुनीम को साथ लेकर आता था। आज जब वह यहां संजय सिंह को लेकर पहुंचा तो जैसे ही वे बैग लेकर गाड़ी से उतरने लगे,गोली चलने की आवाज आई। वह कुछ समझता-संभलता तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकले।

इस वारदात के दौरान वहां मौजूद रहे लोगों ने तीन राउंड फायरिंग की आवाज सुनी, कुछ ने हत्या और लूट की इस वारदात को देखा भी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश तमंचे लहराते हुए झंकार टॉकीज के रास्ते बरदाडीह की तरफ भागे।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved