News Update :

मंदसौर के बाद विदिशा, भोपाल समेत कई जिलों में तेज आंधी-पानी के साथ गिरे ओले, फसलें नष्ट

भोपाल

मंदसौर के बाद सोमवार को भोपाल, विदिशा और आसपास के जिलों में तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि में फसलों को नुकसान पहुंचा है और बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिरने से बिजली और यातायात पर असर पड़ा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि के मामले में जल्द सर्वे कराने का आश्वासन दिया है।

विदिशा जिले के ग्रामीण अंचलों में सोमवार को अचानक मौसम बदला और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। सिरोंज तहसील के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में ओलावृष्टि की जानकारी सामने आ रही है, तो वहीं लटेरी तहसील में 1 घंटे तक तेज बारिश होती रही।

बासौदा में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। विदिशा में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई, इस दौरान बारिश के साथ ओले भी गिरे। बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है, जहां खेतों में चना मसूर और सरसों की कटाई चल रही है तो वहीं गेहूं की फसलें खड़ी हुई है बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।।सिरोंज तहसील में बासौदा रोड के गांव इकोडिया, चंदाढाना, बनिया ढाना, देहरी, सहजादपुर, आजमनगर में सोमवार की दोपहर 4 बजे से ओला वृष्टि शुरू हो गई जो करीब एक घंटा से ज्यादा देर तक चलती रही। हर तरफ ओलों का अंबार लग गया। इस समय खेतों में गेहूं, चना, मसूर, सरसों की फसल पक कर तैयार खड़ी है।

भोपाल शहर के कोलार क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है। तेज पानी, आंधी और ओले के कारण मौसम में भी अचानक ठंडक आ गई है।ओलावृष्टि के कारण फसलें नष्ट हुई हैं।


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved