भोपाल
विधानसभा 2018 के चुनाव में भाजपा को झटका देने वाले छिंदवाड़ा जिले में जनता का मूड बदलने के लिए बीजेपी अभी से प्लानिंग में जुट गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की टीम ने मंगलवार को समत्व भवन में मंथन किया। इस बैठक में छिंदवाड़ा में भाजपा की सीटों में वृद्धि के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके घर में घेरने की योजना पर चर्चा की गई। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25 मार्च के छिंदवाड़ा दौरे और चुनावी सभा की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। छिंदवाड़ा के कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भी बीजेपी में लाने की रणनीति पर काम हो रहा है।
छिंदवाड़ा जिले में सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी को पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। वैसे भी छिंदवाड़ा पीसीसी चीफ कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। इसके बाद छह माह पहले हुए निकाय चुनावों में भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा को खासी मशक्कत करना पड़ी थी। इसे देखते हुए पार्टी का फोकस छिंदवाड़ा में कांग्रेस को कमजोर करने पर है। इसी के मद्देनजर छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जबलपुर संभागीय प्रभारी समेत जिला कोर कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के साथ सीएम चौहान, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बैठक की। इस बैठक में छिंदवाड़ा में बूथ सशक्तिकरण के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को लेकर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि बीजेपी यहां एक टीम उतारकर संगठन और सरकार के काम को यहां के लोगों तक पहुंचाने का कैम्पेन चला सकती है।
देवास के विवाद पर भी मंथन
छिंदवाड़ा के अलावा देवास जिले को लेकर भी सीएम निवास में समत्व भवन में चर्चा की गई। इस बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष और विधायक गायत्री राजे पवार के बीच विवाद और उसके पटाक्षेप पर बात हुई। पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी बैठक में आये थे, उन्होंने भी अब खुलकर अपनी बात रखने पर जोर दिया। बैठक में विकास प्राधिकरण में नियुक्ति पर भी चर्चा हुई। दोनों ही बैठकों में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा भी मौजूद रहे।
