News Update :

कांग्रेस मतलब करप्शन, कमीशन, डिवीजन, BJP मतलब विकास, विश्वास और समाजसेवा : नड्डा

भोपाल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस का मतलब करप्शन, कांग्रेस मतलब कमीशन, कांग्रेस मतलब डिवीजन है जो भाई-भजीतावाद, परिवारवाद में डूबी है जबकि भाजपा का मतलब मिशन और विश्वास, भाजपा का मतलब समाज सेवा और विकास, भाजपा का मतलब महिला और समाज का सशक्तिकरण तथा भाजपा मतलब रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति है। हमने जो कहा वो किया, जो कहेंगे वो करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इतने अहंकारी हो गए हैं कि इनके नेता अति पिछड़ों को चोर कहते और जाति सूचक गाली देते हैं और अगर कोर्ट इनसे माफी मांगने कहता है तो माफी भी नहीं मांगते। इनके लिए अहंकार बड़ा हो गया और समझदारी छोटी हो गई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने ये बातें लाल परेड मैदान में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह कर रहे कांग्रेसियों पर हमला करते हुए कहा कि आज कांग्रेस के लोग सत्याग्रह कर रहे हैं। सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने भारत के सम्मान, भारत की अस्मिता, भारत में भारतीयता के  राज के लिए किया था। आप किस बात का सत्याग्रह कर रहे हो। रस्सी जल गई बल नहीं गया। कहते हैं मैं किसी से नहीं डरता, संविधान और कानून से तो डरो। नड्डा ने लाल परेड ग्राउंड में कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता समर्पित भाव से काम कर रहा है, सरकार भी समर्पित भाव से काम कर रही है। आज विरोधी भी हमसे टकराने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं, यह भाजपा की ताकत है। यह विरोधियों की हालत खराब करने का समय है। मैं सभी बूथ कार्यकतार्ओं से आग्रह करूंगा कि आप तर्क, विषय और मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जाइए। जनता आपका इंतजार कर रही है।

शिवराज की फिर की प्रशंसा

नड्डा ने कहा कि मैं सीएम शिवराज को बधाई देना चाहूंगा। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने 'प्रवासी दिवस' कार्यक्रम के लिए इंदौर शहर को चुना और दुनिया के नक्शे पर इंदौर और मध्य प्रदेश और अधिक मजबूती के साथ स्थापित हुआ। मध्य प्रदेश उन राज्यों में से है जहां सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज खुलने का काम हुआ है, पिछले कुछ सालों में आपको 25 मेडिकल कॉलेज मिले। इसके पूर्व रविवार सुबह भी उन्होंने सीएम शिवराज की लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और महिला सशक्तिकरण के लिए सराहना की थी। बाद में नड्डा ने प्रदेश कोर कमेटी की बैठक भी ली और कुशाभाऊ ठाकरे हाल में प्रबुद्धजनों को भी संबोधित किया।


वीडी का गला हुआ खराब तो शिवराज लेकर पहुंचे पानी

सम्मेलन के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त करता हूँ कि आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 में हमारे इन्हीं बूथ कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा जीत का इतिहास बनाएगी। मध्यप्रदेश में भी अबकी बार 200 पार का संकल्प पूरा होगा। शर्मा को संबोधन के दौरान गले में खराबी का सामना करना पड़ा। यह देख सीएम शिवराज उन तक पानी का गिलास लेकर पहुंचे थे। 


मोस्ट माडर्न कार्यालय होगा भोपाल का, आफिस नहीं संस्कार केंद्र है यह

इसके पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन करने के बाद नड्डा ने कहा कि भोपाल का यह कार्यालय हमारा मोस्ट माडर्न कार्यालय होगा। यह हमारा आॅफिस नहीं संस्कार केंद्र है। यहां आकर हमारा कार्यकर्ता संस्कार लेता है। अपने जीवन को कैसे विचार के लिए लगा कर खपा दिया जाता है ऐसा वह संस्कार लेकर यहां से जाता है। नवरात्रों में रविवार को भूमि पूजन करने का मुझे सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हर जिले में भाजपा का एक अच्छा कार्यालय बने और आपको जान कर खुशी होगी कि 290 कार्यालय बन चुके हैं, 115 कार्यालय बन रहे हैं और 123 कार्यालय के लिए जमीन ले ली गई है और इन पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved