भोपाल
विधानसभा में गुरुवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करने के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक ने कटनी जिले के सीमेंट प्लांट और कोटेश्वर सेल माइंस द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार न दिए जाने की ओर उद्योग मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। पाठक का कहना था कि मंत्री ने कंपनियों द्वारा कलेक्टर के जरिए भेजी गई जानकारी पर आधारित उत्तर दिया है। प्रदेश के स्थानीय युवाओं को रोजगार देने संबंधी ये आंकड़े और जानकारियां निराधार एवं असत्य हैं।
पाठक का कहना था कि स्थानीय लोगों की जमीन ले ली गई लेकिन उन्हें रोजगार नहीं दिया गया। बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड से आए लोगों को यहां कंपनियां रोजगार दे रही हैं। स्थानीय लोगों के साथ छलावा हो रहा है। पाठक ने यह भी कहा की स्थानीय लोगों को नौकरी का लालच देकर जमीन लेते हैं और बिना मुआवजा दिए जमीन अधिग्रहीत कर ली गई। पिछले 35 सालों से न उन्हें रोजगार मेला और न जमीन का मुआवजा मिला। भूमि स्वामी किसानों की सहमति के बिना लीज का रिन्यूअल भी नियम विरुद्ध हो रहा है जबकि जमीन का लगान किसान ही भर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हटा प्लांट में जब मुख्यमंत्री आए थे तब मैनेजमेंट ने 75 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने का आश्वासन दिया था लेकिन खेद की बात है कि 25% स्थानीय लोगों को भी रोजगार नहीं मिला है। मंत्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव ने इससे इनकार किया। एक अन्य मामला नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने उठाया। उन्होंने भिंड जिले के लहार विद्युत चोरी के प्रकरण पर कार्यवाही न किए जाने की ओर ऊर्जा मंत्री का ध्यानाकर्षण कराया।