भोपाल
विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधायक लाखन सिंह ने भितरवार विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा काम नहीं कराए जाने का आरोप लगाया। इस पर मंत्री शाह ने कहा कि अगर काम नहीं हुए हैं तो इस्तीफा दे दूंगा। इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी मंत्री अपने ऊपर न लें। एक अन्य मामले में विधायक बाला बच्चन ने बड़वानी व सेंधवा वन मंडल में अनियमितता और 40 लाख पौधे लगाने के नाम पर करप्शन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमें समिति में रखकर जांच कराई जाए। इस पर मंत्री शाह ने कहा कि सरकार कोई भी रहे, अधिकारी अगर गड़बड़ करेगा तो मारा जाएगा।
पेंच नेशनल पार्क में एक करोड़ के बर्तन ख्ररीदी की जांच
पेंच नेशनल पार्क में आदिवासियों को रोजगार नहीं दिए जाने और एक समिति द्वारा एक करोड़ के बर्तन खरीदने के मामले में प्रश्नोत्तर काल के दौरान वन मंत्री विजय शाह को घेरने की कोशिश की गई। इस मामले में संसदीय कार्यमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के हस्तक्षेप के बाद कहा कि एक करोड़ के बर्तन एक साथ नहीं खरीदे गए होंगे पर इसकी जांच करा ली जाएगी। प्रश्नोत्तर काल में कान्हा नेशनल पार्क में अवैध रिसार्ट, होटलों पर एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने का मामला भी उठा जिस पर एक माह में एफआईआर कराने के लिए वन मंत्री ने आश्वासन दिया है।
गुरुवार को विधानसभा समवेत होने के बाद प्रश्नोत्तर काल में विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने पेंच नेशनल पार्क में आदिवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलने का मामला उठाया और कहा यहां के लोगों को बाहर रोजगार के लिए जाना पड़ता है। इसलिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने मंत्री ने पेंच टाइगर रिजर्व की आय और स्थानीय भागीदारी की जानकारी मांगी तो मंत्री शाह ने कहा कि स्थानीय लोगों को सिलाई, सैलून व अन्य कामों के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इस पर विधायक मंत्री के जवाब से अंसतुष्ट रहे। विधायक ने कहा कि मंत्री मजाकभरा जवाब दे रहे हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह और विधायक तरुण भनोत ने भी काकोड़िया के समर्थन में बात रखी। कमलनाथ ने कहा कि ऐसी नीति बनाई जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। इस पर मंत्री मिश्रा ने जांच कराने के लिए आश्वस्त किया।
कान्हा नेशनल पार्क के पास अवैध निर्माण पर एफआईआर होगी
मंत्री शाह ने गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान कहा कि नेशनल पार्क के कोर, बफर और फेन अभ्यारण्य में पिछले सालों में मैदानों के विकास, हेबिटेट, इम्प्रूवमेंट, वनमार्ग मरम्मत, रपटा, पुलिया निर्माण, जल स्त्रोत सुधार, जल संरक्षण, भवन मरम्मत के कार्य हुए हैं। यहां नियम विरुद्ध बनाए गए होटल, रिसोर्ट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है। विधायक नारायण सिंह पट्टा ने प्रश्नोत्तर काल के दौरान सवाल किया कि कान्हा नेशनल पार्क में बोगस काम होने का आरोप लगाया और समिति गठित कर यहां हुए कामों की जांच की मांग की। उन्होंने पूछा कि कामों के लिए गठित एलएसी समिति की जनवरी 2019 से कितनी बैठकें कब कब हुईं। इन बैठकों में बिना अनुमति बनाए गए होटलों, व्यवसायिक भवनों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पर क्या एक्शन लिया गया? सरही जोन के कितने टिकट जारी हुए हैं और यह कब से खोला जाएगा। यहां हुई अनियमितताओं के लिए किस पर कार्यवाही की गई है।