राज्य सरकार ने 80 सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को प्रभारी अधिक्षक भू अभिलेख के पद पर कार्यवाहक पदोन्नति दी है। 25 मार्च को जारी आदेश के बाद अभी कई जिलों में इन्हें भारमुक्त नहीं किया गया है। इसी तरह की स्थिति आरआई से प्रभारी नायब तहसीलदार बनने वाले 250 अफ़सरों के मामले में भी है।
share