News Update :

रिटायर IAS की पार्टी ने तय किये 28 उम्मीदवार, बोले IAS लॉबी में आधे भी अच्छे हों तो बदल सकते हैं समाज

भोपाल

 मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस रहे वरद मूर्ति मिश्रा ने वास्तविक भारत पार्टी के दो उम्मीदवारों का आधिकारिक ऐलान कर दिया।

भोपाल के रविंद्र भवन में हुए वास्तविक भारत पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में रिटायर्ड आईएएस वरद मूर्ति मिश्रा ने जबलपुर जिले की बरगी और नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवारों का आधिकारिक ऐलान कर दिया। वरद मूर्ति मिश्रा ने कहा हमारे मध्य प्रदेश में 28 प्रत्याशी तय हो चुके हैं अगले 1 महीने में इनकी लिस्ट अधिकारिक तौर पर जारी कर दी जाएगी। नरसिंहपुर जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे हरिगोविंद झारिया को वास्तविक भारत पार्टी ने नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं जबलपुर जिले की बरगी सीट से भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक रहे आशीष पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है।

 पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईएएस वरद मूर्ति मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश की सत्ता में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को बराबरी का मौका मिला लेकिन यह दोनों दल दिशाहीन विजन हीन हैं। मिश्रा ने कहा लाडली बहना योजना महिलाओं को ट्रैप में फंसाने का जरिया है जिस सरकार के पास 3:30 लाख करोड़ का कर्ज हो वह महिलाओं को कैसे पैसा दे पाएगी सरकार कर्ज चुका है कि या महिलाओं को पैसा देगी यह सिर्फ चुनावी योजना है दिसंबर के बाद यह बंद हो जाएगी। मिश्रा ने कहा- आईएएस लॉबी में अगर आधे लोग भी अच्छे होते वो समाज को बदलने का काम कर सकते थे। जब तक राजनीति में परिवर्तन नहीं लाते तब तक कुछ नहीं बदल सकता। एक आदमी को दस साल में रोजगार का अवसर नहीं मिला तो उसका जीवन बर्बाद हो गया।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved