भोपाल
आईएएस बनने के लिए डीपीसी का इंतजार कर रहे राज्य प्रशासनिक सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग ने वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान देने का फैसला किया है। फरवरी में हुई बैठक में लिए गए फैसले के बाद 19 एसएएस को यह वेतनमान एक जनवरी 23 से दिया जाएगा। जीएडी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उधर 2 मई को होने वाली एसएएस से आईएएस अवार्ड की डीपीसी बैठक में इनमें से अधिकांश को आईएएस बनने का मौका भी मिल सकता है।
इन अधिकारियों को मिला है वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान
राज्य प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी का वेतनमान एक जनवरी 2023 से दिए जाने के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं, उनमें सीईओ जिला पंचायत बड़वानी जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर नर्मदापुरम मनोज ठाकुर, अपर कलेक्टर अशोकनगर जीएस धुर्वे, सीईओ इंदौर विकास प्राधिकरण राम प्रकाश अहिरवार, अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल संदीप केरकेट्टा, उपायुक्त राजस्व नर्मदापुरम अंजली जोसेफ, प्राचार्य राजस्व प्रशिक्षण शाला इंदौर रेखा राठौर, उपसचिव राज्य निर्वाचन आयोग नवीत कुमार धुर्वे, सीईओ जिला पंचायत इंदौर वंदना शमार्ओ, जीएम ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अर्चना सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत डिंडोरी नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर विदिशा अनिल डामोर शामिल हैं। इसके साथ ही संयुक्त संचालक पिछड़ा वर्ग सविता झानिया, संयुक्त संचालक श्रम संचालनालय इंदौर सविता भूरिया, उपसचिव सीएम कार्यालय कमल सोलंकी, उपसचिव कार्मिक जितेंद्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत संतोष कुमार टैगोर, भू प्रबंधन अधिकारी रतलाम निशा डामर और उपसचिव पंचायत और ग्रामीण विकास राकेश कुशरे भी वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान पाने वालों में शामिल हैं।