भोपाल
बूथ स्तर पर भाजपा द्वारा तैयार की गई टोली महीने में कम से कम एक बार अपने बूथ क्षेत्र के हर घर तक पहुंचेगी। बूथ समिति की यह भी जिम्मेदारी होगी कि वह बूथ क्षेत्र में स्मार्ट फोन का उपयोग करने वाले मतदाताओं की सूची तैयार करे और इसकी जानकारी संगठन को भेजे ताकि सरकार और संगठन के महत्वपूर्ण निर्णयों की सूचना उन तक पहुंचाने में आसानी हो। बूथ विस्तारक अभियान 2.0 में दिए गए इन निर्देशों पर अमल की रिपोर्ट जुटाने का काम भाजपा संगठन ने शुरू कर दिया है।
इन कार्यकर्ताओं से यह भी कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के बाइक और स्कूटर धारक कार्यकर्ताओं की सूची भी बनाएंगे और उनसे पार्टी के कार्यक्रमों के लिए लगातार संपर्क में रहने को कहेंगे। सभी 65 हजार बूथों में मठ और मंदिरों की जानकारी भी एकत्र की जाएगी और इनके पुजारियों की पूरी डिटेल पार्टी कार्यकर्ताओं के पास रहेगी ताकि इन्हें चुनाव प्रचार के समय जरूरत होने पर आसानी से बुलाया जा सके। इसके साथ ही धर्म जागरण और समाज जागरण करने वाले गायत्री परिवार समेत अन्य धार्मिक और सामाजिक संगठनों के भी संपर्क में बीजेपी का हर कार्यकर्ता रहेगा।
जाति, पंथ और महिलाओं की भागीदारी
संगठन द्वारा बूथों से सौंपे गए दायित्वों के आधार पर जो रिपोर्ट मांगी जा रही है, उसमें बूथ को सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी बनाना भी शामिल है। इसके लिए जाति, बिरादरी, मत, फंथ के अनुसार टीम बनाकर सहज संपर्क किया जाएगा। ऐसे लोगों को अलग-अलग अभियानों और कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। महिलाओं को भी इसमें पर्याप्त भागीदारी देने की बात कही गई है। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी साफ निर्देश दिए हैं कि बूथों पर महिलाओं की भागीदारी कम नहीं होनी चाहिए।
बूथ के इन कर्मचारियों से संपर्क में रहेंगे कार्यकर्ता
पार्टी ने तय किया है कि बूथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ क्षेत्र में रहने वाले पटवारी, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, ग्राम सेवक, स्वास्थ्य कर्मी, स्कूल शिक्षक, पंचायत सचिव और अन्य कर्मचारियों के संपर्क में रहेंगे। वे इनके माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की रिपोर्ट लेते रहेंगे और बूथ के वोटर्स तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस दौरान लोगों को बताया जाएगा कि भाजपा की सरकार ने गरीब, मध्यम वर्ग के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए कौन सी योजनाएं चलाई हैं।