भोपाल
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। मंत्री मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस की मानसिकता, संस्कृति और विचारधारा ही जहरीली है। जनाधार विहीन कांग्रेस के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के 'जहरीले' बयान देते रहते हैं, जो आपत्तिजनक और निंदनीय हैं। भारत के मान को पूरे विश्व में बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री के नाम पर आज पूरा भारत गौरवान्वित होता है।
उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह मध्यप्रदेश की जनता से झूठ बोला था उसी तरह अब कर्नाटक चुनाव में भी जनता से भी झूठे वादे कर रहे हैं। कांग्रेस की चुनावी घोषणाएं झूठ का पर्यायवाची बन चुकी हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय और कमलनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि खुद दिग्विजय कह चुके हैं कि उनकी वजह से कांग्रेस के वोट कटते हैं। फिर भी कमलनाथ उनको कार्यकर्ताओं के बीच भेज रहे हैं।