News Update :

कुछ लोगों ने मोदी की छवि खराब करने की सुपारी दे रखी, संकल्प लिया मोदी तेरी कब्र खुदेगी- PM मोदी

 भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2014 के बाद कुछ लोगों ने संकल्प ले रखा है कि हम मोदी की छवि धूमिल करके रहेंगे। इसके लिए इन लोगों ने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है और खुद भी मोर्चा संभाले हैं। इनका साथ देने के लिए कुछ लोग देश के भीतर हैं और कुछ देश के बाहर बैठकर अपना काम कर रहे हैं लेकिन भारत का गरीब, मध्यम वर्ग, आदिवासी और हर नागरिक मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि छवि खराब करने का संकल्प लेने के साथ इन लोगों ने संकल्प लिया है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इनके संकल्प के बीच आपको देश के विकास के लिए, राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्प लेना है और मध्यप्रदेश के लोगों की भूमिका इस मामले में कम नहीं है। 

पीएम मोदी ने ये बातें राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल से नई दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन विकसित होते भारत की उमंग और तरंग का प्रतीक है। इस ट्रेन के चलने से पर्यटन के साथ रोजगार में भी विकास होगा। मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में मध्यप्रदेश के लिए 13 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं और 11 राज्यों में रेलवे में हुए शत प्रतिशत विद्युतीकरण में मध्यप्रदेश भी शामिल है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत अब नए सोच और नए अप्रोच के साथ काम कर रहा है।

वे तुष्टिकरण में जुटे थे हम संतुष्टिकरण में समर्पित

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें तुष्टिकरण में ही इतना व्यस्त रहीं कि देशवासियों के संतुष्टिकरण पर उनका ध्यान ही नहीं गया। वे वोटों के तुष्टिकरण में जुटे हुए थे और हम देशवासियों के संतुष्टिकरण में समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान जरूर देंगे कि ये मोदी तो अप्रैल फूल बना रहा है लेकिन आप देखिए...एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है। उन्होंने ट्रेन में सवार 300 बच्चों के साथ संवाद भी किया। 

इंदौर हादसे पर दुख व्यक्त

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान सबसे पहले इंदौर मंदिर में रामनवमी को जो हादसा हुआ,  उसके प्रति अपना दुख व्यक्त किया और हादसे में जो लोग असमय छोड़ गए, उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पहले सांसद चिट्ठी लिखते थे कि ट्रेन इस स्टेशन पर रूकने की व्यवस्था हो, यहां रोकी जाए, वहां रोकी जाए...यही आता था। आज मुझे गर्व है कि जब सांसद चिट्ठी लिखते हैं और मांग करते हैं कि हमारे यहां भी वंदे भारत ट्रेन जल्दी से जल्दी चालू हो। वर्ष 2014 में आपने जब मुझे सेवा का मौका दिया, तो मैंने तय किया कि अब ऐसा नहीं होगा, रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा। बीते 9 वर्षों में हमारा ये निरंतर प्रयास रहा है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क कैसे बने। आज मुझे यहीं से दिल्ली के लिए भारत के आधुनिकतम वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने का अवसर दिया है। इसके पहले इसी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने का अवसर मिला था। 

मोदी विजन से देश ही नहीं मध्यप्रदेश भी बदला-शिवराज

टेÑन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह मोदी विजन है जिन्होंने देश ही नहीं मध्यप्रदेश को भी बदला है। चार लाख किमी सड़कें मध्यप्रदेस में बनी हैं। सिंचाई की क्षमताओं में विस्तार हुआ है और 58 लाख गरीबों के मकान, 82 लाख को गैस कनेक्शन, एक करोड़ 15 लाख राशन, 80 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि, 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और 25 लाख से अधिक का इलाज मोदी विजन ही है। यह मोदी विजन ही है कि धीरे धीरे नशे को खत्म करें। इसलिए आज से एमपी में दारू के सारे अहाते बंद हो गए हैं। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved