News Update :

असंतुष्टों को लेकर बोले जामवाल, घर में यह सब चलता रहता है, थोड़े बहुत रुष्ट रहते हैं, वे सब ठीक हो जाएंगे

 भोपाल

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के असंतोष को साधने के लिए बीजेपी की टीम अलग-अलग तरीके से समझाईश देने में जुट गए हैं। इस बीच बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने कहा है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। घर के भीतर यह सब चलता रहता है। दूसरी ओर जिनके असंतोष की बातें सामने आई हैं, उनसे बातचीत का दौर तेज कर दिया गया है। 

भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल का कहना है कि घर में यह सब चलता रहता है। सबसे बात चल रही है। थोड़े बहुत जो रुष्ट रहते हैं वे सब ठीक हो जाएंगे। कोई नाराज नहीं रहेगा। पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे व पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने के मामले में जामवाल ने कहा कि इसके लिए बेहतर होगा कि आप प्रदेश संगठन महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करें। 

अब कोई और बेटा दुखी मन से अपने परिवार से न जाये-रघुनंदन शर्मा

उधर पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने दीपक जोशी को मना पाने की असफलता के बाद शनिवार को किये ट्वीट में कहा कि स्नेही दीपक का फैसला गलत है। उनके गलत जगह जाने से दुखी हूं लेकिन कोई फर्क नही आएगा।भाजपा मध्यप्रदेश में मजबूत है,उसे हराना कांग्रेस के बूते का नही है। कुछ कमियां हमे ठीक करना है। परिवार बड़ा और प्रभावशाली है। हमारा नेतृत्व और नई पीढ़ी बहुत प्रभावी और मजबूती से काम करने वाली है प्रदेश और देश मे पुनः पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी। बस संवाद का दायरा बहुत व्यापक करना होगा। परिवार जनों को संजो और सहेज कर रखने भर की आवश्यकता है। अब कोई और बेटा दुखी मन से अपने परिवार से न जाये, यह चिंता चिंतन और ठोस प्रयास शीघ्र और निरंतर करने होंगे।

संगठन को चेता रहे, सुधर जाओ नहीं तो सब बिगड़ जाएगा-शेखावत 

उधर पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत का मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर हमला जारी है। उन्होंने कहा कि दत्तीगांव मेरे मामले में क्या काउंटर जवाब देंगे। शेखावत ने आरोप लगाया कि दत्तीगांव माफिया हैं। पुलिस उनके विरुद्ध अपराधिक मामले में कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने अपने बयानों को लेकर संगठन द्वारा तलब किए जाने के सवाल पर कहा कि किसी न तलब नहीं किया है। वे तो संगठन को चेता रहे हैं कि सुधर जाओ नहीं तो सब बिगड़ जाएगा। गौरतलब है कि शेखावत ने कल दिए बयान में मंत्री दत्तीगांव को जमीन के खेल में शामिल होने और जुआ सट्टा खिलवाने के आरोप लगाए थे। 

सोशल मीडिया में समर्थन और विरोध

बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं के असंतोष और पार्टी छोड़ने की कवायद के बीच सोशल मीडिया में इसको लेकर जमकर बहस चल रही है। दीपक जोशी के पार्टी छोड़ने के पूर्व कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें यह कहकर रुकने के लिए आग्रह किया कि वे 32 से 40 साल से बिना पद के पार्टी की सेवा कर रहे हैं। कुछ ने यह कमेंट भी किए कि जिन्हें सत्ता का सुख मिला है वे ही पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। जिन्हें नहीं मिला वे पन्ना समिति में ही शामिल होकर संतुष्ट हैं। जोशी को लेकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पिछले तीन से दावे प्रतिदावे चल रहे हैं। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved